लॉर्ड्स में इतिहास रचेंगे जसप्रीत बुमराह! तीसरे टेस्ट में सिर्फ 7 विकेट लेते ही तोड़ देंगे इशांत शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: 10 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी की उम्मीद है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 01:08 AM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 01:09 AM

Will Jasprit Bumrah Break Ishant Sharma Record: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 दो टेस्ट मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है।

अगर जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में वापसी करते हैं, तो यह उनके लिए सुनहरा मौका है। अगर बुमराह इस टेस्ट मैच में एक विकेट लेते हैं, तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएँगे। वहीं अगर बुमराह 7 विकेट लेते हैं, तो वह इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

बुमराह के निशाने पर ईशांत शर्मा और कपिल देव का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए उन्हें सिर्फ सात विकेट की जरूरत है। यह रिकॉर्ड फिलहाल अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है, जिन्होंने 14 मैचों में 34 के औसत से 48 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

Will Jasprit Bumrah Break Ishant Sharma Record Indian with Most Test Wickets in England During IND vs ENG 3rd Test Lords

जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बुमराह ने अब तक इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो दूसरे नंबर पर हैं। कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 43 विकेट लिए थे। बुमराह के पास अब इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज

  • इशांत शर्मा - 22 पारियां 48 विकेट
  • कपिल देव - 22 पारियां 43 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 17 पारियां 42 विकेट
  • अनिल कुंबले - 19 पारियां 36 विकेट
  • बिशन सिंह बेदी - 18 पारियां 35 विकेट

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News