आईपीएल 2025 में 17 अप्रैल की शाम वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। इस मुकाबले में टीम की जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर Will Jacks, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जहां गेंदबाजी में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट झटके, वहीं 26 गेंदों में 36 रन बनाकर मुंबई की जीत की नींव रखी।

Will Jacks made 36 off 26 balls, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Mumbai, April 17, 2025

लेकिन मैदान के बाहर भी एक शख्स हैं जो विल जैक्स की ही तरह चर्चा में रहते हैं — उनकी गर्लफ्रेंड एना ब्रमवेल, जिन्हें लोग गरीबों की मसीहा के तौर पर जानते हैं।

14 की उम्र से शुरू हुई दोस्ती, आज है गहरा रिश्ता

एना और Will Jacks की दोस्ती तब शुरू हुई थी जब एना महज 14 साल की थीं। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में तब्दील हो गई और अब दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर साथ नजर आते हैं।

गरीब बच्चों की शिक्षा में करती हैं मदद

एना ब्रमवेल ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई की है, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ वो एक फिलांथ्रोपिस्ट भी हैं। वह कई एनजीओ के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों के लिए काम कर रही हैं, खासकर फिलीपींस में। एना का मानना है कि शिक्षा से ही समाज बदला जा सकता है और वह इसी दिशा में प्रयासरत हैं।

Will Jacks के हर जश्न में होती हैं शामिल

एना और Will Jacks ने पिछले साल नया घर खरीदा, जिसे दोनों ने पिज्जा पार्टी के साथ सेलिब्रेट किया था। इसके बाद उसी घर में साथ में अपना पहला क्रिसमस भी मनाया। एना अक्सर आईपीएल मैचों में भी विल जैक्स को स्टेडियम से सपोर्ट करती नजर आती हैं। पिछले सीजन RCB के साथ रहने के दौरान भी एना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

खूबसूरती और दरियादिली की मिसाल

एना ब्रमवेल न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि उनके काम उन्हें खास बनाते हैं। आईपीएल 2025 में जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, उम्मीद की जा रही है कि एना एक बार फिर अपने स्टाइल और दिल से किए गए कामों के चलते फैन्स के बीच लोकप्रिय होंगी।

READ MORE

Yuzvendra Chahal की फिरकी में उलझ जाएंगे विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी कौन सी टीम बनेगी विजेता?