VIDEO: मोहम्मद सिराज को महंगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! मिलेगी सजा या होंगे बैन? जानें क्या है ICC का नियम

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक विवाद ने सबका ध्यान खींचा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बीच टकराव हुआ, जिसने माहौल को गरमा दिया।

iconPublished: 14 Jul 2025, 12:57 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 11:34 PM

Will ICC take action against Mohammed Siraj: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला सिर्फ बल्ले और गेंद तक सीमित नहीं रहा। इस टेस्ट मैच में तनातनी, जुबानी जंग और आक्रामक जश्न, सब कुछ देखने को मिला। लेकिन एक घटना अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के लिए मोसिबत साबित हो सकती है। यहां तक कि आईसीसी भी कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

क्या है पूरा मामला?

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन एक विवाद ने सबका ध्यान खींचा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बीच टकराव हुआ, जिसने माहौल को गरमा दिया। सिराज ने डकेट को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए उन्हें आक्रामक अंदाज में घूरा और दोनों के कंधे आपस में टकरा गए। यह पूरी घटना मैदान पर मौजूद अंपायरों की निगरानी में हुई, जिन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर सिराज को चेतावनी दी।

हालांकि, पूर्व इंग्लैंड कप्तान एलिस्टर कुक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज ने मर्यादा लांघ दी। कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, “यह व्यवहार अस्वीकार्य है। आपको किसी खिलाड़ी के इतने पास जाकर आंखों में देखकर गुस्से में चिल्लाने की जरूरत नहीं है, खासकर जब आप पहले ही उसे आउट कर चुके हों। शारीरिक टकराव किसी भी स्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता। मेरे अनुसार, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

आईसीसी लेवल 2 के तहत ले सकता है एक्शन

यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने जश्न के दौरान भावनाओं पर नियंत्रण खोया हो। इसी तरह का एक मामला 2018 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में सामने आया था, जब कागिसो रबाडा को स्टीव स्मिथ के साथ टकराव के चलते एक मैच के लिए बैन किया गया था।

यह मामला अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नजर में है, जहां मोहम्मद सिराज पर आचार संहिता के लेवल 2 के उल्लंघन का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे मामलों में खिलाड़ी को 50 से 100 प्रतिशत तक मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही सस्पेंशन अंक भी दिए जा सकते हैं, जिससे खिलाड़ी पर एक या अधिक मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।

Read More Here:

7 साल बाद अलग हुए साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप! बैडमिंटन स्टार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई

Follow Us Google News