WWE के लिए खड़ी हुई मुश्किल, ट्रिपल एच के फैसलों की वजह से होगा बर्बाद

Triple H, WWE: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच इन दिनों मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनके हाल के कुछ फैसलों को लेकर फैंस और विशेषज्ञों ने सख्त आपत्ति जताई है। इन फैसलों की वजह से WWE की लोकप्रियता और ब्रांड पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 15 Jun 2025, 06:40 PM

Triple H, WWE: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच इन दिनों मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनके हाल के कुछ फैसलों को लेकर फैंस और विशेषज्ञों ने सख्त आपत्ति जताई है। इन फैसलों की वजह से डब्लूडब्लूई की लोकप्रियता और ब्रांड पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है।

ट्रिपल एच के क्रिएटिव फैसलों ने रेसलमेनिया 41 में खासी नाराजगी पैदा की है। इस इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच हुआ मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जिसके लिए ट्रिपल एच को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

रेसलमेनिया 41 के फैसलों से फैंस नाराज

इसी तरह, पहली रात को जे उसो और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का नतीजा भी फैंस को पसंद नहीं आया। जे उसो की जीत के बाद WWE ने यूट्यूब पर उनका जश्न का वीडियो डाला लेकिन इस वीडियो को 51 हजार डिसलाइक्स और सिर्फ 17 हजार लाइक्स मिले। यह साफ दिखाता है कि फैंस जे उसो को चैंपियन के रूप में स्वीकार नहीं कर पाए।

Triple H
Triple H

WWE: रेसलमेनिया 42 का वेन्यू बदला विवाद में

इसके अलावा हाल ही में डब्लूडब्लूई ने रेसलमेनिया 42 को लास वेगास में आयोजित करने का ऐलान किया, जो फैंस के गुस्से का कारण बन गया। पहले यह इवेंट न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना के सीजर्स सुपरडोम में होने वाला था,लेकिन अचानक जगह बदलने से फैंस नाराज हो गए। तीन दिन पहले ट्रिपल एच ने इसकी आधिकारिक घोषणा की, लेकिन यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को 11 हजार डिसलाइक्स और सिर्फ 3.5 हजार लाइक्स मिले।

फैंस का कहना है कि लास वेगास में दो साल लगातार रेसलमेनिया करना उनकी पसंद नहीं है। इस विरोध को देखते हुए माना जा रहा है कि WWE को वेन्यू बदलने पर विचार करना पड़ सकता है। इससे पहले भी फैंस के दबाव में कंपनी ने एक बड़ा फैसला बदला था, जब सुपरस्टार आर-ट्रुथ को कंपनी से निकालने के बाद फैंस के विरोध के कारण स्थिति संभाली गई थी।

Read More: Shubman Gill से क्या उम्मीद करते हैं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर, नए टेस्ट कप्तान ने बताया अंदर का राज

Follow Us Google News