कई बार यह देखा जाता है कि आईपीएल (IPL) में जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, उसके बाद उनके लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाना आसान हो जाता है, पर आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं उसे 33 साल की उम्र में दोबारा से टीम इंडिया में मौका मिलेगा जो काफी लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था।
मई से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होने जा रही है जो टीम इंडिया के लिए काफी अहम है और इस नए चक्र में ये खिलाड़ी भारत का साथ दे सकता है।
IPL: 8 साल बाद भारत की जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जो भारत के लिए तिहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं, लेकिन 2017 से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अभी तक उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है।
ऐसे में आईपीएल (IPL) में उनके शानदार फार्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 8 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर जो टेस्ट सीरीज होनी है, उसमें करुण नायर की वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी की वापसी में भले ही लंबा समय लगा हो लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द यह टीम इंडिया की जर्सी दोबारा से पहन सकते हैं।
जबरदस्त फॉर्म का मिला फायदा
करुण नायर ने जब से आईपीएल 2025 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली, उसके बाद से ही वह चर्चा में आ गए। दरअसल उन्हें इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की जगह उतारा गया था जिन्होंने इस मौके का भरपूर रूप से इस्तेमाल करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान करुण नायर ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।
इस दौरान उनके सामने कोई और नहीं जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी था जिनके आगे उन्होंने हाथ खोलकर रन बनाएं और अब उन्हें इसका फायदा मिलता नजर आ रहा। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में नायर अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा चर्चा बटोर चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में पांच शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में और चार शतक रणजी ट्रॉफी में करुण नायर ने लगाए हैं।
Read Also: दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाले मैच में कौनसा बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट!