मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इस तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में एंट्री! अर्शदीप को ठीक होने में लगेंगे 10 दिन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आई हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम भी सामने आ रहा है। ऐसे में खबर है कि अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को टीम में शामिल किया गया है।

iconPublished: 20 Jul 2025, 10:54 AM
iconUpdated: 20 Jul 2025, 02:38 PM

Arshdeep Singh Replacement: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाना है। यह टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है। चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के रूप में बड़ा झटका तब लगा जब बेकनहम में वह चोटिल हो गए। अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम ने अर्शदीप का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना अहम हो जाता है।

टीम इंडिया में नए तेज गेंदबाज की एंट्री

चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए राहत और चिंता दोनों की खबर सामने आई है। एक तरफ तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आकाश दीप की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है।

will BCCI added Anshul Kamboj Replacement Arshdeep Singh Injury Update before IND vs ENG Manchester Test

रिपोर्ट से हुआ खुलासा

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ट्रेनिंग के दौरान हाथ में गहरी चोट लग गई थी, जिस पर टांके लगे हैं और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे।

will BCCI added Anshul Kamboj Replacement Arshdeep Singh Injury Update before IND vs ENG Manchester Test

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, "अर्शदीप (Arshdeep Singh) को गहरा कट लगा है और टांके आए हैं, उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे. चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है."

कंबोज का हालिया प्रदर्शन

अंशुल कंबोज ने मई और जून के महीने में इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले। उन्होंने इस दौरान पांच विकेट लिए और एक अर्धशतक भी लगाया। कंबोज ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का बेहतर मौका है।

Read More Here:

पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! भारत-पाकिस्तान मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

मैनचेस्टर टेस्ट को लाइव 'Free' में कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें टीवी और मोबाइल पर देखने का पूरा तरीका

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News