Bagrakote Clash: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri) के बाग्राकोट इलाके में बुधवार को एक स्थानीय क्रिकेट मैच को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
क्रिकेट मैच में चले पत्थर, एक्शन में आई पुलिस; आंसू गैस के गोले दागने के बाद कई लोगों की हुई गिरफ्तार

Tension Erupted at Siliguri: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बाग्राकोट इलाके में बुधवार को एक लोकल क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। पहले तो बहस शुरू हुई, लेकिन बात जल्दी ही बिगड़ गई और दोनों तरफ से सड़कों पर जमकर पत्थर चलने लगे। इस झगड़े में कई गाड़ियां और घरों को नुकसान हुआ। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्रिकेट विवाद ने पकड़ा हिंसक मोड़
जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े की शुरुआत 29 जून को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी, जब एक युवक की पिटाई कर दी गई। इसके बाद मंगलवार को बदला लेने की नीयत से महावीरस्थान इलाके में एक अन्य युवक पर हमला किया गया। इन घटनाओं के चलते दोनों गुटों में तनाव बढ़ता गया और आखिरकार बुधवार दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
बुधवार को बाग्राकोट इलाके में दोनों गुटों के बीच हुई झड़प ने उग्र रूप ले लिया। देखते ही देखते इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों और घरों को निशाना बनाया। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थानीय लोग दहशत में घरों में कैद हो गए।
Siliguri, West Bengal: Widespread tension erupted in the Bagrakot area of Siliguri due to a clash between two groups. A cricket match was underway between Tikiapara (Ward No. 18 of the Siliguri Municipal Corporation) and Bagrakot (Ward No. 20) during the bandh. An argument broke… pic.twitter.com/FklVgWDRja
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
पुलिस का हस्तक्षेप और आंसू गैस का प्रयोग
सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पहले पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ हिंसक बनी रही। अंततः स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। आंसू गैस छोड़े जाने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई और माहौल कुछ हद तक शांत हुआ।

मीडिया से पुलिस उपायुक्त बी.सी. ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के कारण यह झड़प बढ़ गई। पत्थरबाजी के दौरान, हमने इसे रोकने की कोशिश की और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं।"
Read More Here: एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?