गिल चूके लेकिन साउथ अफ्रीका का कप्तान नहीं, वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा...

SA vs ZIM: फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है। जहां दोनों के बीच 6 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने तिहरा शतक जड़ा है।

iconPublished: 07 Jul 2025, 05:39 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 11:34 PM

Wiaan Mulder Triple Century Record: साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने 7 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी 367 रनों की नाबाद पारी ने न सिर्फ हाशिम अमला के 311 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बना डाला। आपको बता दें कि मुल्डर इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से बुलावायो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने पहली पारी में 334 गेंदों पर 109.88 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 367 रन बनाए। उन्होंने कुछ ऐसा कमाल किया जो क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया।

केशव महाराज की जगह मुल्डर ने संभाली कप्तानी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा नहीं है। इसी वजह से प्रोटियाज टीम ने अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा और एडेन मार्करम जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था। इस सीरीज के लिए केशव महाराज को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन स्टार ऑलराउंडर पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए, जो बाद में कमर की समस्या निकली। इस चोट के कारण महाराज दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए और मौजूदा मैच के लिए वियान मुल्डर को कप्तान बनाया गया, जिन्होंने इस मौके को भुनाकर इतिहास रच दिया।

वियान मुल्डर के तिहरे शतक के बाद टेस्ट रिकॉर्ड

विदेश में टेस्ट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

  • 367* रन - वियान मुल्डर (द.अ.) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2025
  • 337 रन - हनीफ मोहम्मद (पाक) बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 1958
  • 336* रन - वैली हैमंड (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
  • 334* रन - मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
  • 334 रन - सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, हेडिनग्ले, 1930

टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

  • ब्रायन लारा (400* रन) - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (सेंट जॉन्स, 2004)
  • मैथ्यू हेडन (380 रन) - ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे (पर्थ, 2003)
  • ब्रायन लारा (375 रन) - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (सेंट जॉन्स, 1994)
  • माहेला जयवर्धने (374 रन) - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, 2006)
  • वियान मुल्डर (367* रन) - साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (बुलावायो, 2025)

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले कप्तान

  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 400* रन बनाम इंग्लैंड, 10 अप्रैल 2004
  • माहेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 374 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 27 जुलाई 2006
  • वियान मुल्डर (द.अ.) - 367* रन बनाम जिम्बाब्वे, 05 जुलाई 2025
  • मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) - 334 रन बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर 1998
  • ग्राहम गूच (इंग्लैंड) - 333 रन बनाम भारत, 26 जुलाई 1990
  • माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 329* रन बनाम भारत, 03 जनवरी 2012
  • यूनुस खान (पाकिस्तान) - 302 रन बनाम श्रीलंका, 21 फरवरी 2009
  • आरबी सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया) - 311 रन बनाम इंग्लैंड, 23 जुलाई 1964
  • ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 302 रन बनाम भारत, 14 फरवरी 2014

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक

  • 278 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग (भारत)
  • 297 गेंदें - वियान मुल्डर (साउथ अफ्रीका)
  • 310 गेंदें - हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
  • 362 गेंदें - मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
  • 364 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग (भारत)

Read More Here: एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News