Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार 367* रनों की पारी खेली और ब्रायन लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए। हालांकि, उन्होंने पारी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया।
वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड न तोड़कर की बड़ी गलती? वेस्टइंडीज दिग्गज की बात छू लेगी आपका दिल

Table of Contents
Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रन बनाकर लंच के समय पारी घोषित कर दी। यह फैसला उन्होंने उस वक्त लिया जब वह ब्रायन लारा के 400 रन के विश्व रिकॉर्ड से महज 33 रन दूर थे।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 236 रन से जीत दर्ज की, लेकिन चर्चा मुल्डर के फैसले को लेकर बनी रही। वियान मुल्डर ने खुलासा किया है कि मैच के बाद खुद ब्रायन लारा ने उनसे बात की और कहा कि उन्हें 400 रन के लिए जरूर जाना चाहिए था।
ब्रायन लारा ने दी मुल्डर को सलाह
367 रनों पर पारी घोषित करने के बाद वियान मुल्डर की बात ब्रायन लारा से हुई। लारा ने खुद मुल्डर से कहा कि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे खेलना चाहिए था। उन्होंने ये भी सलाह दी कि भविष्य में जब भी ऐसा मौका मिले, तो उसे हाथ से न जाने दें और रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से खेलें।
सुपरस्पोर्ट से बातचीत में मुल्डर ने बताया, “अब जब सब कुछ शांत हो गया है, तो मेरी ब्रायन लारा से थोड़ी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मैं अपनी खुद की विरासत बना रहा हूं और मुझे जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होते हैं और अगर दोबारा ऐसा मौका मिले तो इस बार 400 से ज्यादा रन बनाना।”
The World Record holder and ICC Hall of Famer reached out to Wiaan Mulder, but did he change the South African's mind? 👀
— ICC (@ICC) July 11, 2025
More 📲 https://t.co/V4QuuGZu0v pic.twitter.com/ehLtOw3GO3
मुल्डर ने क्यों किया था डिक्लेयर?
मुल्डर ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उन्होंने ये फैसला दो कारणों से लिया था। उन्हें लगा था टीम के पास पर्याप्त रन थे और उन्हें जीत के लिए गेंदबाजी करनी थी। दूसरा, वह ब्रायन लारा के रिकॉर्ड का सम्मान करते हैं। कोच शुकरी कॉनराड से सलाह के बाद उन्होंने पारी घोषित की।
क्रिस गेल भी हुए नाराज
वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल ने भी इस पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुल्डर ने इतिहास रचने का एक दुर्लभ मौका गंवा दिया। उनका मानना है कि ऐसे मौके रोज-रोज नहीं आते और मुल्डर को इसे भुनाना चाहिए था।
Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन