Wiaan Mulder: कप्तान हो तो ऐसा.... मुल्डर ने देश की खातिर 'ठुकरा' दिया ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हो गए अमर

Wiaan Mulder: जिम्बाब्वे के खिलाफ वियान मुल्डर ने 367 रनों पर साउथ अफ्रीका की पारी घोषित कर देश के खातिर ब्रायन लारा के महारिकॉर्ड को ठुकरा दिया।

iconPublished: 07 Jul 2025, 06:54 PM
iconUpdated: 07 Jul 2025, 11:34 PM

Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर ने एक ऐसी मिसाल कायम की, जो शायद स्कोरकार्ड से कहीं ऊपर जाएगी। उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 367 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

हालांकि, 400 रनों के ऐतिहासिक स्कोर के पास होने के बाद भी वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका की पारी को घोषित करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला चर्चा का विषय बना है। फैंस मान रहे है कि देश के खातिर वियान मुल्डर ने अपना रिकॉर्ड ठुकरा दिया।

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड था पास, लेकिन मुल्डर ने चुना टीम का रास्ता

ब्रायन लारा का 400* रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से वियान मुल्डर सिर्फ एक छोटे कदम की दूरी पर थे, लेकिन कप्तान ने व्यक्तिगत महिमा को किनारे रख, टीम हित में पारी घोषित कर दी। ये फैसला क्रिकेट के उन कुछ पलों में से एक है जो खुद के कीर्तिमान से पहले टीम को प्राथमिकता दी। सोशल मीडिया पर फैंस उनके फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

विदेश में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने मुल्डर

मुल्डर ने अपनी इस पारी के साथ 1958 में हनीफ मोहम्मद द्वारा बनाए गए 337 रनों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इस सूची में अब उनका नाम सबसे ऊपर है, जबकि वैली हैमंड (336*) और मार्क टेलर (334*) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

मुल्डर की 367 रनों की नाबाद पारी ने एक और रिकॉर्ड उनके नाम कर दिया। उन्होंने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए एक टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का गौरव प्राप्त किया। स्मिथ ने 2003 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 362 रन बनाए थे।

297 गेंदों में तिहरा शतक, सहवाग के बाद दूसरा सबसे तेज

वियान मुल्डर ने इस पारी में 297 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा, जो कि टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। इस सूची में सबसे ऊपर हैं भारत के वीरेंद्र सहवाग, जिन्होंने 278 गेंदों में यह कारनामा किया था।

Read also: India vs England Test: आकाश दीप के साथ हुआ अन्याय? 10 विकेट लेने के बावजूद मैन ऑफ द मैच बना अवॉर्ड नहीं मिला

Follow Us Google News