दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में जीत के बाद, दूसरे मैच में भी मेजबान टीम ने 30 रनों से प्रभावी जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। अब अंतिम मैच का परिणाम सीरीज के नतीजे पर असर नहीं डालेगा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.4 ओवर में मात्र 149 रनों पर सिमट गई।
WI vs SA: ऐसा रहा मुकाबले का हाल
टेस्ट सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज ने टी20 फॉर्मेट में दमदार वापसी की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 41 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में शेरफेन रदरफोर्ड ने तेज 29 रन बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए केवल रिजा हेनडिक्स ही चमक बिखेर पाए, जिन्होंने 18 गेंदों में तेजतर्रार 44 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और अंतिम छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने संयुक्त रूप से 6 विकेट चटकाए, जिसमें जोसेफ ने 31 रन देकर 3 और शेफर्ड ने मात्र 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में भी 30 रनों की जीत के साथ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और अंतिम मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा, जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम सम्मान बचाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी।
विश्व विजेता बनने से चुकी थी साउथ अफ्रीका:
साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ जून में टी20 विश्वकप 2024 का फाइनल मुकाबला खेल रही थी। अंतिम 5 ओवेरो से पहले ऐसा साफ़ लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से ये फाइनल मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो नही पाया था और साउथ अफ्रीका को एक बार और हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा था।
READ MORE HERE :
WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों का हाल!
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर नहीं चाहते Hardik Pandya रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान ?
Manu Bhaker ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम! सचिन, धोनी कोहली और रोहित के फैंस का जीता दिल