15 गेंदों में 5 विकेट... मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को मिली टेस्ट हिस्ट्री की सबसे शर्मनाक हार! टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे वेस्टइंडीज कभी याद नहीं रखना चाहेगा। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी वेस्टइंडीज टीम महज 27 रन पर ऑलआउट हो गई।

iconPublished: 15 Jul 2025, 09:18 AM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 09:19 AM

WI vs AUS 3rd Test Highlights: क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा दिन दर्ज हो गया है जिसे वेस्टइंडीज कभी याद नहीं रखना चाहेगा। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रनों पर ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि ये सभी रिकॉर्ड कैरेबियाई देश में बने। जहां वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 12 से 14 जुलाई तक जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट मैच को 176 रनों से जीतने में सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली।

स्टार्क ने 15 गेंदों में रचा इतिहास

अपने 100वें टेस्ट मैच में, मिचेल स्टार्क ने वो कर दिखाया जो बहुत कम गेंदबाज कर पाते हैं। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर जॉन कैंपबेल को आउट किया और सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट चटका दिए। यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज पांच विकेट हॉल (गेंदों के हिसाब से) है। उन्होंने एर्नी टॉशैक का 79 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर में 1.20 की इकॉनमी से 9 रन देकर 6 विकेट लिए।

129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 70 साल बाद ऐसा हुआ है कि कोई टीम सिर्फ 30 या उससे कम रन बनाकर पूरी तरह ऑल आउट हो गई हो। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रन पर सिमट गई, जो एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है। इस पारी ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब यह टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे कम स्कोर वाली पारी बन गई है।

टेस्ट में सबसे कम स्कोर

  • 26 रन – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1955)
  • 27 रन – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
  • 30 रन – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1896, 1924)
  • 35 रन – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (1899)

Read More Here:

लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! सिराज को आउट करने वाला स्पिनर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से बाहर

Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News