WI vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 100 रन से भी कम स्कोर पर झटक लिए। इसमें शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने चार विकेट लिए।
WI vs AUS Test: शमार जोसेफ के सामने एक बार फिर फुस्सा साबित हुए कंगारू, ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के अंदर गंवाए 7 विकेट

WI vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। जहाँ वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू हुआ। यह जमैका के किंग्स्टन स्थित सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज़ पूरी तरह से कंगारू टीम पर हावी रही।
तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह से वेस्टइंडीज के पक्ष में गया। क्योंकि पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया 70.3 ओवर में 225 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि 100 रन के अंदर ही कंगारू टीम के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
शमार जोसेफ ने किया ऑस्ट्रेलिया को ढेर
जेडन सील्स, जस्टिन ग्रीव्स और शमर जोसेफ ने मिलकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 225 रनों पर समेट दिया। जिसमें जेडन सील्स ने 16 ओवर में 3.70 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। जस्टिन ग्रीव्स ने 14 ओवर में 4 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए। वहीं, शमर जोसेफ ने 17.3 में 1.90 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए। बता दें कि इस सीरीज में अब तक वह 5 पारियों में 16.38 के औसत से 18 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
BIG Day 2️⃣ ahead at Sabina Park!🇯🇲 #WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/wrf2awYqA4
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के अंदर गंवाए 7 विकेट
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 129 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन जैसे ही स्टीवन स्मिथ का विकेट 157 रन पर गिरा, ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक के बाद एक गिरने लगे। इस पारी में सबसे लंबी साझेदारी स्टीवन स्मिथ और कैमरन ग्रीन के बीच हुई, जो 106 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी थी। वहीं, तीसरे मैच की दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 9 ओवर बल्लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए।
Read More Here:
पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेगी यह टीम, नीदरलैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई