IPL 2023: DC vs CSK मैच में क्यों नहीं मिली रेसलर्स को एंट्री, क्या है ये पूरा विवादित मामला

दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोई टक्कर नहीं दे सकी, लेकिन इस मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर जरूर कड़ी टक्कर देखने को मिली। जोकि पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई। 

New Update
sports yaari  (6).png

image credit sports yaari

IPL 2023 के 67वें मैच में मैच में 20 मई को मेजबान दिल्ली का सामना सीएसके से हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया DC vs CSK मैच एक तरफा रहा, इस मैच को चेन्नई ने आसानी से 77 रनों से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोई टक्कर नहीं दे सकी, लेकिन इस मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर जरूर कड़ी टक्कर देखने को मिली। जोकि पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई। 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने खोला सुपर किंग्स की सफलता का राज, प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बोले...

क्या है ये माजरा?

wrestlers .png

दरअसल लगभग पिछले एक महीने से काफी सारे रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। इसके धरने प्रदर्शन का कारण कुश्ती फेडरेशन के प्रेसीडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी की मांग है। जिन पर यौन शोषण के आरोप हैं। इसी धरने में शामिल 3 स्टार रेसलर विनेश फोगट (Vinesh Phogat), साक्षी मालिक (Sakshi Malik) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) अपने 2 और साथियों के साथ IPL 2023 में खेले गए DC vs CSK मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। 

ये भी पढ़ें: Qualifier 1 में होगी हार्दिक और धोनी की टक्कर, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला

इनका आरोप है कि वैलिड टिकट होने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक लिया, और इन्हें अंदर जाने से मना भी कर दिया। यहीं नहीं इनके टिकट भी अपने पास रख लिए और वापस करने से इंकार कर दिया। इनके पूछने पर इन्हें बताया गया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनर इन्हें सामान्य सीटों पर बैठकर मैच देखने की इजाजत नहीं मिल सकती। 

wrestlers (2).png

फिर इन्हें वीआईपी एरिये में जाकर मैच देखने के लिए कहा गया। लेकिन इन खिलाड़ियों ने वीआईपी स्टैंड से मैच देखने से इंकार कर दिया। इनका कहना था कि ये उसी स्थान से मैच देखना चाहते हैं,जिस स्थान से मैच देखने के लिए टिकट लिए हैं। लेकिन इस बात के लिए पुलिस वाले राजी नहीं थे। इसी बात पर दोनों ओर से तकरार हो गई। फिर आखिर में ये लोग बिना मैच देखे ही लौट गए। 

ये भी पढ़ें: 'पूरी दुनिया ने देखा वो क्या कर सकता है', केकेआर कैप्टन ने बांधे Rinku Singh की तारीफों के पुल

धोनी से भी मिलना चाहते थे रेसलर 

image credit ipl/ bcci

रेसलर्स के इस दल में शामिल स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने ये भी बताया कि वो मैच देखने के साथ-साथ क्रिकेट के सुपर स्टार एमएस धोनी से भी मिलना चाहते थे,। लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी भी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने उन्हें ये कहकर रोक दिया गया कि धोनी एक सेलिब्रिटी हैं और उनके पास जाना सिक्योरिटी का मुद्दा है। 

ये भी पढ़ें: 'वह कामयाबी का भूखा और बहुत ही विनम्र है', LSG के कोच भी हुए रिंकू के फैन

पुलिस की ओर से आरोपों को खारिज किया गया 

Wrestlers  1.png

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है  कि जिनके पास भी वैलिड टिकट और पास थे, उन्हें अंदर जाने से नहीं रोका गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने उन सभी को अंदर जाने दिया। हम पर लगाए गए आरोप गलत हैं। 

#BAJRANG PUNIA #SAKSHI MALIK #IPL 2023 #Vinesh Phogat #arun jaitley stadium #DC vs CSK
Latest Stories