IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से सुर्खियों में आ गया है। इस बार मैच के रद्द होने की खबर सुर्खियां बटोर रही है, न कि इसके खेले जाने की। ऐसे में जानिए भारत-पाकिस्तान मैच क्यों रद्द हुआ।
भारत-पाकिस्तान मैच क्यों रद्द हुआ? जानिए विवाद की पूरी कहानी और टाइमलाइन, WCL और स्पॉन्सर ने क्या कहा

Why was the IND vs PAK match cancelled: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का चौथा मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था। अब यह मैच रद्द कर दिया गया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि यह हाई-वोल्टेज मैच क्यों रद्द हुआ। हमारे साथ जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी।
आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में भारत की टीम की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है। इस टूर्नामेंट में होने वाला भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच अब रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद WCL ने दी है।
हालिया भारत-पाकिस्तान विवाद की पूरी कहानी
डब्ल्यूसीएल के दूसरे एडिशन में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने के कारण रद्द कर दिया गया था। दरअसल, इसी साल अप्रैल में पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। मैच रद्द करने के पीछे इसी आतंकवादी हमले को एक बड़ी वजह बताया जा रहा है। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंधुल चलाया गया था।
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
Those behind this heinous act will be brought…
इन खिलाड़ियों ने किया बायकॉट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर जनता के विरोध के बीच हरभजन सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान उन शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने अपना नाम वापस लिया। मैच में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद युवराज सिंह, शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी अपना नाम वापस लिया।
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2025
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/gLCwEXcrnR
डब्ल्यूसीएल स्पॉन्सर ने तोड़ी चुप्पी
इस विवाद के बाद 20 जुलाई को सुबह 2:57 बजे डब्ल्यूसीएल के स्पॉन्सर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर ईजमाईट्रिप ने पोस्ट में लिखा, "हमने दो साल पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के साथ 5 साल का स्पॉन्सरशिप समझौता किया था। लेकिन हमारी सोच शुरू से ही स्पष्ट रही है - ईजमाईट्रिप ऐसे किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होगा जिसमें पाकिस्तानी टीम हो।"
Official Statement from EaseMyTrip
— EaseMyTrip.com (@EaseMyTrip) July 19, 2025
Despite entering into a 5-year sponsorship agreement with the World Championship of Legends (WCL) two years ago, our stance has always been clear—EaseMyTrip will not be associated with or participate in any WCL match involving Pakistan
We…
स्पॉन्सर ने कहा, "हम भारतीय चैम्पियन टीम का सपोर्ट करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े हैं। लेकिन सिद्धांत रूप में, हम पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का सपोर्ट नहीं करते हैं।"
WCL ने रद्द किया IND vs PAK मैच
डब्ल्यूसीएल ने 20 जुलाई की सुबह 4:14 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके मैच रद्द होने की घोषणा की। डब्ल्यूसीएल आयोजकों ने मैच रद्द होने की घोषणा करते हुए माफी मांगते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य केवल लोगों के लिए एक यादगार पल बनाना था, लेकिन शायद इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं।"
WCL 2025 में टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल
- 22 जुलाई - बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस
- 26 जुलाई - बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस
- 27 जुलाई - बनाम इंग्लैंड चैंपियंस
- 29 जुलाई - बनाम वेस्ट इंडीज चैंपियंस
Read More Here:
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा