Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली हाई वोल्टेज सीरीज के लिए आखिरकार टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां रोहित शर्मा के बाद एक तरफ शुभमन गिल के हाथों में कप्तानी आई है, वही पूर्ण रूप से देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक युवा टीम चुनी है।
कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें पहली बार मौका मिला है जिसमें एक नाम अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का भी है जहां मुकेश कुमार के मजबूत विकल्प होने के बावजूद भी मैनेजमेंट ने अर्शदीप को टीम में शामिल करने को लेकर एक बहुत बड़े मास्टर प्लान के बारे में बताया है।
मुकेश कुमार से पहले Arshdeep Singh को क्यों चुना गया

अर्शदीप सिंह का चयन करने के साथ ही मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने ये स्पष्ट किया कि बुमराह की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए मुकेश कुमार की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया। दरअसल अपनी फिटनेस के कारण पूरे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उपलब्ध नहीं रह सकते हैं। इससे टीम की गेंदबाजी पर कोई असर न पड़े जिस कारण अर्शदीप को टीम में शामिल करने का मास्टर प्लान मैनेजमेंट ने तैयार किया।
अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि जब ऐसे खिलाड़ी संन्यास लेते हैं तो हमेशा बड़ी कमियों को भरना पड़ता है और अर्शदीप उस कमी को भरने में मदद कर सकते हैं। अर्शदीप (Arshdeep Singh) एक तेज गेंदबाज है और वह टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी हो सकते हैं जो टीम में एक वेरिएशन लेकर आएंगे और इंग्लैंड की स्थिति को देखते हुए उन पर भरोसा जताया गया है।
अजीत अगरकर ने बताया बीसीसीआई का मास्टर प्लान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। जिनके पास इंग्लैंड में केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है, जो भारत को इस दौरे पर काम आएगा। इन खिलाड़ियों के चयन से यह साफ नजर आ रहा है कि मैनेजमेंट इस वक्त टीम की जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों को मौका दे रही है। हालांकि मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके अंदर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता नजर आती है
लेकिन बुमराह के सभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उपलब्ध नहीं होने के कारण मैनेजमेंट एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में थी जो इन खिलाड़ियों की तरह ही कौशल प्रदान कर सके। इसलिए सभी संभावित विकल्पों पर विचार करते हुए चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।