इन दिनों आईपीएल का बुखार पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट प्रेमी और आईपीएल फैंस इस रोमांचक लीग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। हर मैच में रोमांच, आखिरी ओवर तक पहुंचने वाले मैच और खिलाड़ियों का जुनून यह सब कुछ आईपीएल को दुनियाभर की सबसे पसंदीदा लीग बनाता है। लेकिन इस बार यानी IPL 2025 को अब तक के सभी सीजन से अलग माना जा रहा है, क्योंकि इस बार मैदान पर कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले हैं जो इससे पहले शायद ही कभी देखे गए हों।
इस सीजन कुछ मुकाबलों में एक नई चीज ने सभी का ध्यान खींचा जब अंपायरों ने मैच के बीच में खिलाड़ियों के Bat की जांच करनी शुरू कर दी। यह वाकया एक या दो बार नहीं बल्कि कई मैचों में हुआ, जहां भारत और विदेश के बड़े-बड़े नामी बल्लेबाजों के बैट की माप की गई। इस सूची में मुंबई इंडियंस के ओपनर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
तो सवाल उठता है कि आखिर इस सीजन में यह अचानक से Bat की जांच क्यों शुरू हो गई? क्या इसमें कोई तकनीकी कारण है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए स्पोर्ट्सयारी की टीम ने बातचीत की देश के अनुभवी और मशहूर क्रिकेट कोच श्री फूलचंद शर्मा जी से।
IPL: सिर्फ बल्लेबाजों का खेल?

कोच फूलचंद जी ने साफ तौर पर कहा – "क्रिकेट अब पूरी तरह से आधुनिक हो चुका है, दर्शकों का मनोरंजन बना रहे, इसके लिए पिचें फ्लैट बनाई जाती हैं, जिससे गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती, जब ऐसा होता है, तो एक ही मैच में स्कोर 250 के पार जाने की संभावना बनी रहती है और ऐसी कई दफा प्रत्यक्ष रुप से होते हुए भी देखा गया है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि Bat की माप पर भी ध्यान दिया जाए, ताकि बल्लेबाजों को अनावश्यक लाभ न मिले।"
क्रिकेट Bat के मानक क्या हैं?

उन्होंने आगे बताया – "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा तय किए गए मापदंडों के अनुसार, Bat की मोटाई अधिकतम 2.64 इंच, और चौड़ाई अधिकतम 4.24 इंच होनी चाहिए। इसके अलावा बैट के हैंडल के नीचे का हिस्सा यानी स्पाइन लगभग 52 प्रतिशत बैलेंस में होना चाहिए। इन नियमों को तोड़ने से बल्लेबाजों को अनुचित फायदा मिल सकता है, जिससे वे बड़ी-बड़ी हिट्स आसानी से लगा सकते हैं।"
BCCI की पहल कोच को क्यों लगी सराहनीय?

कोच शर्मा जी का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में जो माहौल बना है, उसमें लगभग सब कुछ बल्लेबाजों के पक्ष में गया है, चाहे वह पिच हो या नियम ऐसे में BCCI द्वारा Bat की जांच की पहल वाकई में काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि यह गेंदबाजों को थोड़ी राहत जरूर देगा और मैच में संतुलन बना रहेगा।
READ MORE
धनश्री या RJ महविश, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर? सोशल मीडिया पर किसके ज्यादा हैं फॉलोअर्स
‘एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...’ MS Dhoni का यह वीडियो आपको भी कर देगा भावुक! फैंस का जीता दिल
Virat Kohli की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, जानिए किस सब्जेक्ट में मिले थे कितने नंबर!
READ MORE
भारत की धरती का लाल PSL में बना स्टार, अब पाकिस्तान बना नया घर!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।