Why Shreyas Iyer Not In India-A Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी ने बीते शुक्रवार (17 मई) इंडिया-ए के लिए स्क्वॉड का एलान किया, जिसमें अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया। टीम में कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया, लेकिन उसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल नहीं रहा। अय्यर को टीम में जगह ना मिलता देख फैंस के मन में सवाल उठने शुरू हो गए।

Shreyas Iyer का शानदार फॉर्म

बता दें कि अय्यर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इंडिया-ए का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसके बाद लोगों का सवाल उठाना जायज भी नजर आ रहा है। वहीं यहां हम आपको ऐसे कुछ कारणों के रूबरू करवाएंगे, जिनकी वजह से शायद अय्यर को इंडिया-ए स्क्वॉड से दूर रखा गया है।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी (Shreyas Iyer)

इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। पंजाब धीरे-धीरे प्लेऑफ की तरफ भी बढ़ती नजर आ रही है। इंडिया-ए में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है, जो आईपीएल में एक्टिव नहीं है या फिर उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट हो चुकी है। आईपीएल में पंजाब का कप्तान होना श्रेयस अय्यर को ना चुने जाने की बड़ी वजह साबित हो सकता है।

आईपीएल प्लेऑफ और इंडिया-ए के मैचों की भिड़ंत

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से होगी। अगर पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल तक का सफर तय करती है, तो अय्यर 03 जून तक फ्री नहीं हो पाएंगे। इस लिहाज से अय्यर को इंडिया-ए का पहला मुकाबला मिस करना पड़ेगा।

टेस्ट में अय्यर का खराब फॉर्म

भले ही अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं है। अय्यर ने पिछला टेस्ट फरवरी, 2024 में खेला था। उन्हें टेस्ट टीम से बाहर हुए भी एक साल का वक्त गुजर चुका है। इसके अलावा अय्यर की पिछली 12 टेस्ट पारियों को देखा जाए तो उन्होंने महज 17 की औसत से 187 रन बनाए हैं।

Read more:

Team India में वनडे में कौन लेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह? नवजोत सिंह सिद्धू ने बताए हैरान करने वाले नाम