Ajit Agarkar Opens up on Sarfaraz Khan: 7 मई को रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद सभी फैंस के मन में यह सवाल उठा कि रेड बॉल क्रिकेट का अगला कप्तान कौन होगा। 24 मई को इस सवाल का जवाब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। इसके साथ ही जून के महीने में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का भी ऐलान किया गया।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान

इंग्लैंड में खेली जाने वाली अपकमिंग पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पुरुष चयन समिति ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है, जबकि साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार रेड-बॉल क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि, इस टीम से सरफराज खान (Sarfaraz Khan), श्रेयस अय्यर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया है. अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलकर जवाब दिया है कि सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे की टीम में जगह क्यों नहीं मिली.

Sarfaraz Khan को किया गया नजरअंदाज?

टीम से बाहर किए गए प्रमुख नामों में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम भी शामिल है। सरफराज ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान ने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया था और 6 हफ्तों में 10 किलो वजन कम किया था। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में शामिल न किए जाने पर अजीत अगरकर ने कहा, "कभी-कभी आपको बस अच्छे फैसले लेने पड़ते हैं. सरफराज, मैं जानता हूं कि उन्होंने पहले टेस्ट में 100 रन बनाए थे और फिर रन नहीं बनाए. कभी-कभी ये टीम मैनेजमेंट के फैसले होते हैं."

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, और कुलदीप यादव।

Read More Here:

बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल