Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींद्र जडेजा अचानक मैदान छोड़कर चले गए थे। अब इसकी वजह सामने आ गई है।
लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अचानक ड्रेसिंग रूम की तरफ क्यों भागे थे रवींद्र जडेजा? हार के बाद सामने आया इंसाइड वीडियो

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जहां एक तरफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर एक घटना ने फैंस का ध्यान खूब खींचा।
मैच के दौरान रवींद्र जडेजा का अचानक मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर भागना सभी के लिए हैरानी का सबब बन गया। यह घटना तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गई जब इसका अंदर का वीडियो सामने आया।
क्यों ड्रेसिंग रूम भागे रवींद्र जडेजा?
यह घटना भारत की दूसरी पारी के 68वें ओवर के बाद की है। मैच के दौरान टी ब्रेक बस आने ही वाला था, लेकिन उससे पहले ही रवींद्र जडेजा अचानक बल्ला और हेलमेट मैदान पर रखकर तेजी से ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर के लिए मुकाबला भी रुक गया और सभी दर्शक व कमेंटेटर चौंक गए कि आखिर माजरा क्या है।
Nervous work for Ravi Jadeja at Lord's... 😅
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 14, 2025
The Indian all-rounder runs off to use the facilities at the Home of Cricket 🚽 pic.twitter.com/Ap75u1BkZC
बाद में यह सामने आया कि जडेजा को वॉशरूम जाना था और वह इतनी जल्दी में थे कि अंपायर की भी परवाह किए बिना सीधे पवेलियन की ओर दौड़ पड़े। हालांकि, कुछ मिनटों बाद जडेजा वापस लौटे और फिर से बल्लेबाजी शुरू की।
क्या कहते है आईसीसी के नियम
क्रिकेट के नियमों में वॉशरूम ब्रेक को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। आमतौर पर खिलाड़ी ब्रेक के दौरान ही जाते हैं, लेकिन अगर जरूरत हो तो अंपायर से इजाजत लेकर मैदान छोड़ा जा सकता है। इसी वजह से ये आईसीसी के नियमों के अंदर आता है।
हार के बावजूद छाए रहे जडेजा
मैच में भले ही टीम इंडिया जीत नहीं पाई, लेकिन रवींद्र जडेजा की पारी ने दर्शकों को उम्मीद दी। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी, लेकिन जडेजा ने जुझारू अंदाज में एक अहम अर्धशतक जमाया। वह इस पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी रहे। हालांकि, फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।