पाकिस्तान के हिन्दू क्रिकेटर के काटे गए दोनों पैर, वजह कर देगी हैरान

Pakistani Cricketer: कराची से आई एक बेहद दुखद खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और कोच को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। यह क्रिकेटर मोहिंदर कुमार (Mohinder Kumar) हैं। जानिए इसके पीछे की वजह।

iconPublished: 28 May 2025, 10:18 PM
iconUpdated: 28 May 2025, 10:19 PM

Mohinder Kumar Loses Both Legs: क्रिकेट के मैदान पर चोट लगना आम बात है, लेकिन पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और जाने-माने कोच मोहिंदर कुमार को 'डायबिटिक फुट इंफेक्शन' के कारण अपने दोनों पैर गंवाने पड़े हैं। यह खबर उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

जानलेवा बना इन्फेक्शन

बताया जा रहा है कि मोहिंदर कुमार (Mohinder Kumar) को कराची में यह गंभीर संक्रमण हुआ, जो इतनी तेजी से फैला कि उनकी जान को खतरा हो गया। डॉक्टरों के पास उनकी जान बचाने के लिए उनके पैर काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। 65 वर्षीय मोहिंदर कुमार उन चंद हिंदू क्रिकेटरों में से एक थे, जिन्होंने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई थी।

शानदार रहा Mohinder Kumar का क्रिकेट करियर

मोहिंदर कुमार (Mohinder Kumar) ने 1976 से 1994 तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 65 फर्स्ट क्लास मैचों और 53 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया। उन्हें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 26.41 के शानदार औसत से कुल 187 विकेट लिए। इसमें 10 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने और 4 बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं।

मोहिंदर कुमार ने कोचिंग के जरिए भी बनाई अपनी पहचान

एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक कोच के तौर पर भी मोहिंदर कुमार का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने पाकिस्तान के कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारा। उन्होंने सोहेल खान, मोहम्मद समी, दानिश कनेरिया, तनवीर अहमद और नौमानुल्लाह जैसे कई मशहूर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं। उनकी मेहनत और लगन ने अनगिनत खिलाड़ियों के सपनों को पंख दिए।

Read More Here:

Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार

Follow Us Google News