Marcus Stoinis Out Of PBKS Playing XI Against KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच 15 अप्रैल को खेला जा रहा है। यह मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पंजाब के फैंस उस समय हैरान रह गए जब पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन से मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को बाहर कर दिया गया। इसके अलावा पंजाब की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव हुए हैं।
पंजाब किंग्स के दो बड़े बदलाव
पंजाब किंग्स ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। पहला बदलाव तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के कारण हुआ है, जिनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि बार्टलेट कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, दूसरा बदलाव यह है कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को टीम में शामिल किया गया है।
मार्कस स्टोइनिस पंजाब की प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों?
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला रहा है। गौरतलब है कि पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन के बाद स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया गया है। हैदराबाद में मोहम्मद शमी की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने लगातार चार छक्के लगाए थे।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें टीम से बाहर किए जाने पर कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन पिछले मैच को छोड़कर किसी भी मैच में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) फॉर्म में नजर नहीं आए। अभी तक स्टोइनिस की चोट से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है। इसलिए क्रिकेट फैंस के बीच ये एक रहस्यमयी सवाल बन गया है।
आईपीएल 2025 में Marcus Stoinis के आंकड़े
मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैचों में सिर्फ 19.66 के औसत से 59 रन बनाए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 20 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी: विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे।
Read More Here:
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।