Jasprit Bumrah: क्या चोटिल हैं जसप्रीत बुमराह? इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं मिली जगह तो कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। तो आइए जानते हैं बुमराह मुकाबले का हिस्सा क्यों नहीं हैं।

iconPublished: 02 Jul 2025, 04:28 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 2nd Test, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत 02 जुलाई, बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में हुई। इस मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बड़ा बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में देखने को मिल। बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।

बुमराह के प्लेइंग इलेवन से बाहर होते ही फैंस के मन में सवाल उठने लगे क्या कि वह चोटिल हैं? क्या लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह को चोट लग गई थी? दूसरे टेस्ट में बुमराह को नहीं खिलाने की वजह का कप्तान शुभमन ने टॉस के वक्त अपडेट दिया।

बुमराह को नहीं खिलाने पर क्या बोले शुभमन गिल?

टॉस के बाद वक्त भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। कप्तान गिल ने कहा, "वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए अहम मैच है। लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होना है। हमें लगता है कि वहां पिच में ज्यादा मदद होगी, इसलिए वहां उनका इस्तेमाल करेंगे।"

बुमराह के अलावा शार्दुल और सुदर्शन की भी हुई छुट्टी

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बुमराह के अलावा बल्लेबाज साई सुदर्शन और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों की जगह टीम में स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को मौका दिया गया है।

पहले टेस्ट में बुमराह ने चटकाए थे 5 विकेट

बुमराह का ना होना भारत के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह के बगैर टीम का बॉलिंग अटैक कैसा प्रदर्शन करता है।

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Read more: बर्मिंघम टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई के लिए खेलेगा ये युवा ओपनर

Follow Us Google News