Sourav Ganguly's reaction on Eden Gardens: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। जहां मैचों का सिलसिला चल पड़ा है। इस सीजन को 9 मई को रद्द करने का फैसला किया गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर से करीब 9 दिन बाद इसे फिर से सुचारू कर दिया गया है। लेकिन आईपीएल के इस सीजन का शेड्यूल काफी बदल गया। जहां मैचों के ऊपर-नीचे होने से लेकर वेन्यू में भी बदलाव किया गया है और इसमें फाइनल मैच को ईडन गार्डंस (Eden Gardens) से बदलने की चर्चा भी है।

Eden Gardens से आईपीएल फाइनल छिनने की खबरों पर विरोध प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस (Eden Gardens) से अहमदाबाद शिफ्ट होने की चर्चा है। वैसे अब तक तो 3 जून को होने वाली खिताबी जंग के लिए वेन्यू पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। लेकिन इसी बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस से फाइनल मैच की मेजबानी हटाने की खबरों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जहां फैंस इसे लेकर गुस्से में हैं।

सौरव गांगुली ने भी ईडन गार्डंस से फाइनल शिफ्ट करने की खबर पर उठाए सवाल

ईडन गार्डंस (Eden Gardens) से फाइनल मैच को कहीं और शिफ्ट करने की खबर ने ना सिर्फ फैंस को बल्कि बंगाल के महान खिलाड़ी रहे और भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भी सवाल खड़े किए हैं। सौरव गांगुली ने ईडन गार्डंस से फाइनल शिफ्ट करने की खबरों को लेकर कहा कि, क्या फाइनल को शिफ्ट करना इतना आसान है? यह ईडन का प्लेऑफ है, और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।

दादा ने दिलाया भरोसा- हम बीसीसीआई से कर रहे हैं बात

इसके बाद पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली से इस फाइनल मैच को शिफ्ट करने की बात पर ईडन गार्डन्स के बाहर भी हुए प्रदर्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन से बहुत मदद नहीं मिलती है। बीसीसीआई के सीएबी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।

Also Read- नीता अंबानी ने IPL 2025 का 6वां खिताब जीतने की कर ली तगड़ी प्लानिंग, DC के खिलाफ मैच से ठीक पहले 3 घातक खिलाड़ियों की एंट्री