आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है जो इस सीजन खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है। टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सूर्खियां बटोरी है लेकिन इस वक्त टीम की जर्सी को लेकर एक अलग ही चर्चा चल रही है।
दरअसल हर साल यह देखा जाता है कि सीजन के बीच में गुजरात टाइटंस अपनी जर्सी का रंग बदल देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जहां 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ यह टीम एक अलग जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी, जिसके पीछे बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है।
इस कारण हर आईपीएल के बीच Gujarat Titans बदलती है अपनी जर्सी

प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)की टीम अभी तक आईपीएल 2025 में जो जर्सी पहन कर खेलती नजर आ रही थी, अब उसका रंग बदलने वाला है। अब यह टीम अपने घरेलू मैदान पर लैवेंडर जर्सी के साथ आगामी मुकाबले में उतरेगी। यह लगातार तीसरा साल है जब टीम कैंसर जागरूकता के उद्देश्य के लिए खेल रही है।
टीम को विश्वास है कि 22 मई को अहमदाबाद में हजारों दर्शकों के बीच एकजुटता का संदेश गूंजेगा। हालांकि गुजरात टाइटंस आईपीएल में लैवेंडर जर्सी पहनने वाली पहली टीम नहीं है। इससे पहले भी 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने भी यह जर्सी पहनी थी और मैच में 100 कैंसर रोगियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मान दिया था। उसके बाद से ही यह परंपरा आगे बढ़ती चली आई।
इसके पीछे का रहस्य जान कर रह जाएंगे दंग
आईपीएल 2025 के बीच अचानक अपनी जर्सी का रंग लैवेंडर करने के पीछे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों के लिए शुरुआती पहचान और क्वालिटी देखभाल के अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। खुद इस बारे में कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि 'एथलीट के तौर पर हम उसे मंच को पहचानते हैं, जिसका इस्तेमाल हम बदलाव लाने के लिए कर सकते हैं।
लैवेंडर रंग की जर्सी पहनना कैंसर योद्धाओं के साथ एक जुटता दिखाने और उनकी दृढ़ता का सम्मान करने का हमारा तरीका है'। इस सीजन अगर देखा जाए तो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन बेहद ही दमदार रहा है जिसने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराने का काम किया है जो इस वक्त 18 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है।