Why did Virat Kohli get Irritated with Practice Matches: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। भारत के लिए पिछले करीब 14 टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग यूनिट की मजबूत रीढ़ रहे विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट के सफर को थाम लिया और पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद से ही वर्ल्ड क्रिकेट में वो चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं।

Virat Kohli पर पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बड़ा खुलासा

इसी बीच इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे भरत अरुण ने बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में लंबे समय तक टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका को अदा करने वाले भरत अरुण ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली को हमेशा ही प्रैक्टिस मैच से चिढ़ होती थी। अरुण ने बताया कि विराट कोहली प्रैक्टिस मैचों से ज्यादा नेट सत्र में समय बिताया सही समझते थे।

भरत अरुण ने बताया, कोहली को प्रैक्टिस मैचों से होती थी चिढ़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच रहे भरत अरुण ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बात की। उन्होंने कोहली के साथ बिताए पलों को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने कोहली के प्रैक्टिस मैचों को लेकर नजरिए का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि,

“भारतीय और विश्व टेस्ट क्रिकेट को उनकी और उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी। मैंने भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने कुछ बेहतरीन पल विराट कोहली की कप्तानी में बिताए हैं। कोहली का मानना था कि अभ्यास मैचों में मुख्य मैचों की तरह जोश और जज्बे की कमी होती है। उन्होंने कभी अभ्यास मैचों का लुत्फ नहीं उठाया। वह इसकी जगह नेट सत्र में अधिक समय बिताना चाहते थे और हमेशा सबसे तेज विकेट का चुनाव कर गेंदबाजों या थ्रोडाउन विशेषज्ञों से 16 गज की दूरी से गेंद डालने को कहते थे। कोहली ने किसी भी चीज से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट का सम्मान किया और इस प्रारूप को उनकी कमी खलेगी।"

आपको बता दें कि विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान में से एक रहे जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को जबरदस्त सफलता दिलायी।

Also Read- विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से किसको हुआ फायदा? जानकर चौंक जाएंगे आप