भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में पहुंच चुकी है, जहां उसने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर जब अपना अभ्यास शुरू किया, तो इससे ऑस्ट्रेलिया को जोरदार मिर्ची लगी।
आप यह बात समझ नहीं पा रहे होंगे कि आखिर टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस करने से ऑस्ट्रेलिया का क्या संबंध है तो इस बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में है जहां उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, जो बुधवार से लॉर्ड्स मैदान पर ही खेला जाना है।
Team India के लॉर्ड्स में प्रेक्टिस करने पर ऑस्ट्रेलिया को क्यों हुई आपत्ति

जिस लॉड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, इस मैदान पर उसे प्रेक्टिस करना था लेकिन इसकी जगह 3 घंटे का लंबा सफर तय कर उसे कहीं और अभ्यास की जगह तलाशनी पड़ी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को यह बताया गया था कि लॉर्ड्स का मैदान अभी उनके लिए उपलब्ध नहीं है और इसके लिए उन्हें इजाजत नहीं दी गई।
वहीं दूसरी ओर जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को यह पता चला कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) इसी मैदान पर अभ्यास कर रही है और उसे इसकी इजाजत भी मिली तब तो मिर्ची लगना लाजमी है, क्योंकि इंग्लैंड सीरीज से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुताबिक उन्हें लॉर्ड्स पर प्रैक्टिस करने की अनुमति मिलनी चाहिए थी।
दोनों टीमों का है अलग-अलग लक्ष्य
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से शुरू हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून को खेलेगी। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो भारतीय टीम (Team India) लॉर्ड्स में अगले महीने 10 जुलाई से मुकाबला खेलेगी जो इस दौरे का तीसरा मुकाबला होगा। शुरुआत में भले ही ऑस्ट्रेलिया को एंट्री की परमिशन नहीं मिली लेकिन रविवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का वहां मौका दिया गया।
इस वक्त देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नजरे एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर है, जिसने पिछली बार भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार उनके सामने टेम्बा बाऊमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम है जो पहली बार यहां तक पहुंची है। वहीं दूसरी और टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरना चाहती हैं।