Chennai Super Kingsकी पंजाब के खिलाफ शानदार जीत के बाद चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ चुकी है l ऐसे में जब चेन्नई को दो और मुकाबले जीतने है प्लेऑफ में जाने के लिए उस समय चेन्नई के गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश वापिस चले गे है l

Mustafizur Rahman gets signed jersey from 'legend' MS Dhoni: Bids goodbye to IPL 2024 - India Today

रहमान का आईपीएल का यह सीजन काफी बेहतरीन गया और उनका अंत में टीम से जाना चेन्नई के लिए एक चुनौती भी सब्बित हो सकती है l इस परिस्थिति में कोनसे ऐसे खिलाड़ी है जो मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की जगह ले सकते है, इस आर्टिकल में हम देखेंगे l

3. एश्टन एगर (ASHTON AGAR)

Australia news - Ashton Agar suffers recurrence of calf injury, unlikely for India T20I series | ESPNcricinfo

एगर का नाम टी20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में भी शामिल है और टी20 का इनको काफी अनुभव भी है और रहमान की जगह यह चेन्नई के लिए काफी अच्छा प्रतिस्थापन होंगे l एश्टन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 47 मुकाबले खेले है और उन्होंने 48 विकेट भी ली है, साथ ही में उन्होंने 277 रन भी बनाए है l

2.टिम साउथी (Tim Southee)

IND vs NZ T20: सीरीज हार के बाद टिम साउदी ने उठाया व्‍यस्‍त शेड्यूल का मुद्दा, 'हम माहौल में ढल नहीं पाए'

साउथी एक अनुभवी खिलाडी है और उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी दिखाया है पर आईपीएल में उनका परफॉरमेंस ज्यादा अच्छा नहीं रहा है l साउथी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले भी खेल रहा है और उनके पास काबिलियत है की वो डेथ ओवर में एक अच्छे गेंदबाज़ साबित हो सकते है और चेन्नई को महत्वपूर्ण विकेट भी दिला सकते है l

1. टाइमल मिल्स (Tymal Mills)

टाइमल मिल्स की दो साल की बेटी को आया स्ट्रोक, BBL में नहीं खेलेंगे | Tymal Mills reveals his daughter suffered a stroke will not play Big bash league | Patrika News

टाइमल मिल्स ने मुंबई इंडियंस के लिए पहले खेल रहा है पर उनका वो सीजन कुछ खास नहीं गया था l बाएं हाथ का तेज गेंदबाज तेज गति से गेंदबाजी कर सकता है और उसके पास प्रभावी धीमी गेंद भी है जो कई बल्लेबाजों को चकमा दे देती है। चेन्नई सुपर किंग्स बाकी सीज़न के लिए उन्हें साइन करने और मुस्तफिजुर रहमान के प्रतिस्थापन के रूप में उनका उपयोग करने के लिए उत्सुक हो सकती है।

Read more here :

DHONI को संन्यास लेना चाहिए: भड़क के बोले HARBHAJAN - CSK VS PBKS IPL

GAIKWAD, KOHLI को NO.1 से हटाने में विफल; NARINE तीसरे स्थान पर पहुंचे ORANGE AND PURPLE CAP IPL 2024

T20 WORLD CUP पर आतंकी खतरा WEST INDIES को मिली PAKISTAN से चेतावनी

GAVASKAR के प्रहार के बाद WASIM ने दिया VIRAT को अपना समर्थन...

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।