कौन करेगा नंबर 4 पर VIRAT KOHLI को रिप्लेस? अजीत अगरकर ने लगाई इस खिलाड़ी के नाम पर मोहर, जानिए क्या कहा!

Virat Kohli: आज 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। 5 मैचों की इस सीरीज के लिए BCCI टीम की घोषणा कर दी है। जिसमे शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत को चुना गया है। अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि विराट कोहली(Virat Kohli) की जगह नंबर 4 पर किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी ?

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 24 May 2025, 03:02 PM

Virat Kohli: आज 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। 5 मैचों की इस सीरीज के लिए BCCI टीम की घोषणा कर दी है। जिसमे शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत को चुना गया है। अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर 4 पर किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी ?

कौन करेगा Virat Kohli की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी ?

विराट कोहली (Virat Kohli) के सन्यास के बाद BCCI के चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने नंबर 4 के लिए खास खिलाड़ी का चुनाव किया है। उन्होंने इस इस पोजीशन के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जो कि अब टेस्ट टीम के कप्तान भी है, उनका नाम आगे किया है। उनका मानना है कि वह गिल इतना काबिल है कि उन्हें विराट कोहली की जगह दी जा सकती है।

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया है कि इसका फैसला कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के हाथ में है। दोनों लोग मिलकर इसका चुनाव करेंगे। क्योंकि वह अभी बल्लेबाजी को लेकर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं।

क्या गिल नंबर 4 के लिए सही विकल्प हैं ?

शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मुश्किल पिचों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं। वह एक शांत स्वाभाव के खिलाड़ी है, जिसके कारण उन्हें इस पोजीसन के लिए बेस्ट माना जा रहा है। शुभमन गिल ने अपनी हर एक जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ अच्छी पारियां खेल कर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता था। इसके अलावा वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी संभाली है। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ का हिस्सा बन चुकी है। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ समझदार कप्तान भी है।

Read More: ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, गिल कप्तान तो सुदर्शन और नायर जैसे खिलाड़ियों को मिला मौका

Follow Us Google News