मोहम्मद सिराज के लिए आशा भोसले की पोती ने क्यों शेयर किया 'रेड हार्ट' इमोजी? जानिए कौन है ये लड़की

IND vs ENG: महान गायिका आशा भोसले की पोती ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए दो इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की हैं। उन्होंने एक स्टोरी के कैप्शन में 'लाल दिल' वाली इमोजी भी डाली है।

iconPublished: 04 Jul 2025, 01:04 AM

Zanai Bhosle Post Instagram story for Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा। लेकिन इस विकेट के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती द्वारा शेयर की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी। जिसके बाद यह इंस्टाग्राम स्टोरी जंगल में आग की तरह फैलने लगी और हर कोई आशा भोसले की पोती के बारे में जानने के लिए गूगल करने लगा।

कौन है आशा भोसले की पोती?

आशा भोसले के दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक का नाम आनंद भोसले है। आनंद की एक बेटी हैं जनाई भोसले। जनाई बहुत टैलेंटेड हैं। वो डांस, म्यूजिक और सिंगिंग सबमें माहिर हैं। साथ ही वो एक्ट्रेस और सॉन्ग राइटर भी हैं। इस साल जनवरी में जनाई ने अपना 23वां बर्थडे मनाया था। खास बात ये रही कि उनकी बर्थडे पार्टी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी नजर आए थे। दोनों की कुछ इंस्टाग्राम रील्स भी सामने आई हैं, जिससे फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है। अब जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज के लिए दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की हैं। एक स्टोरी में उन्होंने कैप्शन के साथ 'रेड हार्ट' इमोजी भी शेयर की है।

Asha Bhosle granddaughter Zanai Bhosle Post Instagram story for Mohammed Siraj Take Wicket of Zak Crawley in IND vs ENG Edgbaston Test

जनाई ने सिराज के लिए क्यों शेयर की 'रेड हार्ट' इमोजी?

जब मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का विकेट लिया तो जनाई भोसले ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट कीं, जिसमें से एक में उन्होंने लिखा, "काम शब्दों से ज्यादा बोलते हैं! फख्र है तुम पर।" और साथ में एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया। इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी में विकेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सिराज ने क्रॉली को आउट किया!" इस पोस्ट के बाद से ही फैंस दोनों के बीच के रिश्ते पर चर्चा करने लगे हैं।

Asha Bhosle granddaughter Zanai Bhosle Post Instagram story for Mohammed Siraj Take Wicket of Zak Crawley in IND vs ENG Edgbaston Test

Read More Here:

कप्तान चले सीना तान... इंग्लैंड में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News