पिता चलाते हैं रिक्शा, कभी स्टेट के लिए भी नहीं खेले विग्नेश पुथुर, जानें कैसे IPL में ले आई मुंबई इंडियंस

Vignesh Puthur: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK sv MI) के बीच खेला गया। इस मैच में भले ही मुंबई को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुंबई के विग्नेश पुथुर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

iconPublished: 24 Mar 2025, 07:22 PM
iconUpdated: 15 Apr 2025, 05:43 PM

Who is Vignesh Puthur: क्रिकेट की दुनिया में कब, कौन, कहां से आकर चमक जाएगा, कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही हुआ केरल के 24 वर्षीय स्पिनर विग्नेश पुथुर के साथ, जिन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। अब क्रिकेट फैंस विग्नेश के बारे में सब कुछ गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी कभी चर्चा में नहीं आया था।

Vignesh Puthur ने CSK के खिलाफ किया कमाल

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में भले ही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने अपनी फिरकी से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर अपनी काबिलियत साबित की।

मुंबई इंडियंस के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) पर भरोसा दिखाया और उनका एक ओवर डेथ ओवरों के लिए बचाकर रखा, जिससे साफ हो गया कि यह खिलाड़ी बड़ी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम है। मैच के बाद जब एमएस धोनी ने विग्नेश हल्की बात की तो यह पल इस युवा गेंदबाज के लिए यादगार बन गया। पुथुर ने अपने पहले आईपीएल मैच में 8 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए।

कैसे मुंबई इंडियंस तक पहुंचे विग्नेश पुथुर?

केरल के मलप्पुरम के रहने वाले विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) कभी केरल स्टेट टीम का हिस्सा नहीं रहे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता ऑटो रिक्शा चालक थे। केरल क्रिकेट लीग में पुथुर की गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्हें आईपीएल ट्रायल के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया। मुंबई इंडियंस ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए खास योजना बनाई।

साउथ अफ्रीका और डीवाई पाटिल टूर्नामेंट से मिला निखार

मुंबई इंडियंस ने विग्नेश को एसए20 लीग में एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के साथ बतौर नेट बॉलर भेजा, जहां उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी करने का अनुभव लिया। इसके बाद उन्हें डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया गया, जिससे वह बड़े मंच के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकें।

View this post on Instagram

A post shared by MI Cape Town (@micapetown)

Follow Us Google News