Who Is Vaibhav Suryavanshi Girlfriend: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन और उम्र को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। 14 साल के वैभव टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी बने। इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किए। इन सुर्खियों के बीच आइए जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी की गर्लफ्रेंड कौन है। यहां आपको वैभव की गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कौन है 14 साल के Vaibhav Suryavanshi की गर्लफ्रेंड?
जब कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरता है, तो लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में सर्च करने लग जाते हैं। इसमें फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किसको डेट कर रहा है यानी उसकी गर्लफ्रेंड कौन है? 14 साल के वैभव को लेकर भी यह सवाल खड़ा हो रहा है। तो आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक अब तक वैभव सूर्यवंशी की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स ने Vaibhav Suryavanshi पर खेला बड़ा दांव
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। वैभव को सीजन की शुरुआत में तो मौका नहीं मिला, लेकिन टीम के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल हो जाने के बाद वैभव को टीम ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
आईपीएल 2025 में वैभव का प्रदर्शन
वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मुकाबले खेले। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36 की औसत और 206.55 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला। सीजन में वैभव का हाई स्कोर 101 रनों का रहा। गौरतलब है कि यह वैभव का डेब्यू आईपीएल सीजन था। वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन के सभी का ध्यान खींचा।
Read more: