Who is Paul Reiffel: लॉर्ड्स टेस्ट में भले टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा पर उससे ज्यादा चर्चा पॉल राइफल नाम के शख्स की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शख्स को भारत की हार का जिम्मेदार बता रहे हैं।
कौन है पॉल राइफल? लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद लगातार हो रहे ट्रोल, अश्विन ने भी सुनाई खरी-खोटी

Table of Contents
Who is Paul Reiffel: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की 22 रनों की हार के बाद से एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भारत की हार का असली जिम्मेदार पॉल राइफल को बता रहे हैं। कौन है पॉल राइफल? जिसकी गलतियों की वजह से टीम इंडिया को लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा।
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने दो मुकाबले को गंवा दिए है। जिसके कारण इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त भी बना ली है। टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद घिरे पॉल राइफल
लॉर्ड्स टेस्ट के खत्म होने के साथ ही अंपायर पॉल राइफल (Paul Reiffel) एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन तक ने उनपर भारत की हार का ठिकरा फोड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन पॉल राइफल ने कुछ गलत फैसले दिए जिसके चलते नतीजा ये रहा कि भारत को इस मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पॉल राइफल के गलत फैसले
उन्होंने दो फैसले गलत भी दिए जिसको लेकर भारत के पूर्व स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर पॉल राइफल के फैसलों पर कड़ा ऐतराज जताया है और एक बड़ा बयान दिया। बेन स्टोक्स पहली पारी में और जो रूट दूसरी पारी में अंपायर कॉल होने के वजह से बच गए। दोनों को आउट नहीं दिया गया, जिसके बाद भारत ने DRS लिया। गेंद विकेट में लग रही थी लेकिन अंपायर्स कॉल ने दोनों को बचा लिया।
Sad to see the partial umpiring in the Lord’s test by Paul Reiffel.Joe root was plumb out LBW & Reiffel had made up his mind to give not out. When it came to Karun Nair & Shubman Gill he gave it out when it was miles away from the bat. Does racism still exist in cricket #INDvENG pic.twitter.com/XlAkB6Ryrh
— Sanju Samson (@sanjusamson__) July 13, 2025
अश्विन ने सुनाई खरी-खोटी
पहली पारी में जोफ्रा आर्चर और दूसरी में ओली पोप का विकेट भारत को DRS की वजह से मिला। पहली पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों को अंपायर ने आउट दिया लेकिन डीआरएस ने तीनों बार बचा लिया। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल डीआरएस की वजह से बचे। आर अश्विन ने पॉल राइफल के गलत फैसलों के बारे में बात करते हुए कहा,
'जब भी भारत गेंदबाजी करता है, पॉल राइफल को हमेशा लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है। वहीं जब भारत बल्लेबाजी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि बल्लेबाज आउट हैं। अगर ये भारत के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है, तो आईसीसी को इस पर ध्यान देना होगा।'
जब पॉल आएंगे, भारत नहीं जीतेगा...
अश्विन ने आगे कहा कि, ‘मेरे पास एक सेडान कार है, जिसे मैं बल्ले और गेंद के बीच गैप में पार्क कर सकता हूं। ये साफ है कि आउट नहीं था। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है। मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था, ‘जब भी पॉल आएंगे, भारत नहीं जीतेगा।’
सैकत शरफुद्दौला ने भी नहीं छोड़ी कोई कसर
लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे फील्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला भी कुछ कम नहीं थे। उन्होंने भी भारत के खिलाफ फैसले दिए। शरफुद्दौला ने भारत की पहली पारी के दौरान आकाश दीप को एक ही ओवर में दो बार LBW आउट दिया था, लेकिन आकाश दीप दोनों ही बार DRS के चलते बच गए।
If you can't see the ball, then retire, brother, why do you give such wrong decisions? Don't do anything unilaterally... ICC should take note of this... #sharfuddoulasaikat #PaulReiffel @ICC @BCCI #ENGvIND #umpiring pic.twitter.com/cf3TEjLIeB
— Anilkumar Rathva (@anil__rathva) July 14, 2025
कौन हैं पॉल राइफल?
59 साल के पॉल राइफल को भारत की हार के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। राइफल ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रह चुके हैं। उन्होंने 1992 से 1999 के बीच 35 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेले। इसमें उनके नाम 210 विकेट हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 फिफ्टी भी लगाई है। वह 1999 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। पॉल राइफल 2008 से अंपायरिंग कर रहे हैं। इस दौरान 2009 में वो पहली बार मैदानी अंपायर की भूमिका में नजर आए। हालांकि, इतने लंबे करियर के बाद भी वह एक बार भी आईसीसी के अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड नहीं जीत पाए हैं।