IPL 2025: कौन हैं रघु शर्मा, जिन्हें मुंबई ने विग्नेश पुथुर की जगह टीम में किया शामिल, जानिए क्यों हार्दिक पंड्या ने इन्हें दिया मौका!

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम से पूरे सीजन के लिए बाहर हुए युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर की जगह रघु शर्मा(Raghu Sharma) को रिप्लेस किया गया है। विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन धमाकेदार डेब्यू किया था। हालांकि चोट लगने के कारण वह इस पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 01 May 2025, 10:25 PM
iconUpdated: 01 May 2025, 10:26 PM

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम से पूरे सीजन के लिए बाहर हुए युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर की जगह रघु शर्मा(Raghu Sharma) को रिप्लेस किया गया है। विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन धमाकेदार डेब्यू किया था। हालांकि चोट लगने के कारण वह इस पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

विग्नेश पुथुर की जगह अब रघु शर्मा को रिप्लेस किया गया है। बता दें, रघु शर्मा मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं रघु शर्मा की 5 सबसे बड़ी खासियत क्या है।

राइट आर्म स्पिन बॉलर हैं Raghu Sharma

जहां विग्नेश पुथुर लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर हैं, वहीं रघु शर्मा राइट आर्म स्पिन बॉलर हैं। मुंबई इंडियंस के पास कर्ण शर्मा जैसे पहले से ही तेज तर्रार गेंदबाज मौजूद थे, अब रघु शर्मा के आने के बाद टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

डोमेस्टिक का भी है अनुभव

गेंदबाज रघु शर्मा ने विदेशों में भी क्रिकेट खेला है। उनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट का भी अनुभव है। उन्होंने श्रीलंका गॉल क्रिकेट क्लब के डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया हुआ है।

अब तक सिर्फ तीन टी-20 मैच खेले हैं Raghu Sharma

रघु शर्मा के पास अब तक तीन टी20 मैचों का अनुभव है। उन्होंने टी20 क्रिकेट के दौरान 11 ओवर की पारी खेली है, जिसमे 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 विकेट भी लिए हैं। साथ ही लिस्ट ए में उन्होंने कुल 9 मैचों के दौरान 14 विकेट लिए हैं।

Raghu Sharma
Raghu Sharma

रणजी ट्रॉफी में भी रह चुके हैं हिस्सा

रघु शर्मा की कड़ी मेहनत देख, आईपीएल 2025 में यह मौका मिला है। उन्होंने युवराज सिंह के कप्तानी में पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके Raghu Sharma

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रघु शर्मा ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में केरल के लिए डेब्यू किया था। इस दौरान उनका कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला था।

Read More:

भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!

हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट की नाक में दम करने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर

Follow Us Google News