कौन हैं मुहम्मद अब्बास? पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में मिली जगह; जानें A टू Z डिटेल

Muhammad Abbas: पाकिस्तानी मूल के मोहम्मद अब्बास को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में जगह मिली।

iconPublished: 25 Mar 2025, 04:55 PM
iconUpdated: 25 Mar 2025, 05:00 PM

Who Is Muhammad Abbas: पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है। दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं, 29 मार्च से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए कीवी टीम की तरफ से स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी मूल के बैटिंग ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास (Muhammad Abbas) को स्क्वॉड में शामिल किया है। तो आइए जानते हैं कि क्यों अब्बास पाकिस्तानी होने के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं।

कौन हैं Muhammad Abbas?

बता दें कि Muhammad Abbas पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके अजहर अब्बास के बेटे हैं। अजहर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 1994/95 से लेकर 2003/04 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। हालांकि वह कभी पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह हासिल नहीं कर सके।

इसके बाद अजहर अब्बास की न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड पेट्री से बात हुई, जिसके बाद उन्हें वेलिंगटन के काओरी क्लब में कॉन्ट्रेक्ट मिला। इसके बाद अजहर ने वेलिंगटन और ऑकलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज अपने करियर में कुल 45 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट-ए और 7 टी20 मैच खेले। इसके बाद अजहर कोच बन गए।

बात करें मोहम्मद अब्बास की तो उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के लिए क्रिकेट खेला। छोटी उम्र से ही अब्बास कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में जगह मिली।

14 साल की उम्र में कर दिया था कमाल

अब्बास ने 14 साल की उम्र में 7 शतक लगा दिए थे, जिसमें 2 शतक टी20 क्रिकेट में थे। वह बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। न्यूजीलैंड में होने वाली फोर्ड ट्रॉफी में अब्बास ने कमाल करते हुए वेलिंगटन के लिए सबसे ज्यादा (340) रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे।

Muhammad Abbas का करियर

वेलिंगटन के लिए खेलने वाले मुहम्मद अब्बास ने अब तक अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट-ए और 19 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 1301 रन, लिस्ट-ए में 454 और टी20 में 391 मुकाबले खेल लिए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में अब्बास 12 विकेट, लिस्ट-ए में 5 विकेट और टी20 में 2 विकेट चटका चुके हैं।

Read more:

IPL 2025: दिल्ली को पहला मैच जिताने वाले आशुतोष शर्मा के पास आया 'गब्बर' का कॉल, जानें आधी रात में क्या हुई बात

Follow Us Google News