कौन है Mitchell Owen? जिसने PSL को बीच में छोड़ आईपीएल में लिया हिस्सा और आज PBKS के लिए किया डेब्यू

आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ में लौट चूका है। इस सीजन का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपनी नई रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम ने एक नए खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जिसका नाम है मिशेल ओवेन(Mitchell Owen)। आइयें जानते हैं कौन हैं मिचेल ओवेन ?

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 18 May 2025, 05:44 PM

आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ में लौट चूका है। इस सीजन का 59वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपनी नई रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम ने एक नए खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जिसका नाम है मिशेल ओवेन(Mitchell Owen)। आइयें जानते हैं कौन हैं मिचेल ओवेन ?

कौन हैं Mitchell Owen ?

मिशेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर हैं। उन्होंने आज राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2025 में डेब्यू किया है। उनका डेब्यू क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर तेजी से खींचा है। मिशेल ओवेन दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं।

मिशेल ओवेन को बिग बैश लीग (BBL) में धमाकेदार प्रदर्शन को देख आईपीएल में खेलने को मौका दिया गया है। पंजाब किंग्स ने इन्हे 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

Mitchell Owen
Mitchell Owen

आईपीएल लीग से पहले पाकिस्तान लीग के थे हिस्सा

आईपीएल में डेब्यू करने से पहले ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेले हैं। वह PSL में पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका की SA20 लीग का भी हिस्सा रहे हैं। बता दें, पंजाब किंग्स ने ओवेन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के की जगह टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं।

टी20 में अब तक Mitchell Owen का सफर

अब तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टी20 में 34 मुकाबले खेल 646 रन बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किया है। उनकी खतरनाक बल्लेबाजी को देख पंजाब किंग्स उन्हें टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन राजस्थान के खिलाफ इन्होने डेब्यू तो कर लिया लेकिन रन नहीं बना पाएं। जी हां राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर आएं बल्लेबाज ओवेन 2 गेंद में ही आउट हो गए।

Read More: Rohit Sharma का टेस्ट संन्यास या साजिश? टीम के अंदर चल रही राजनीति पर बड़ा खुलासा!

Follow Us Google News