Who Is Kwena Maphaka: आईपीएल 2025 का 59वां लीग मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई सानिसंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के जरिए 19 साल के क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्वेना मफाका कौन हैं? इससे पहले भी वह टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।

कौन हैं 19 साल के Kwena Maphaka?

तो आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका अफ्रीकी तेज गेंदबाज हैं। वह अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। अब तक मफाका ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट, 2 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने लगाई बड़ी बोली (Kwena Maphaka)

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में मफाका ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये का रखा था, लेकिन राजस्थान ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। मफाका पर सबसे पहले राजस्थान ने बोली लगाई थी और फिर उसमे आरसीबी भी कूदी थी लेकिन अंतत: मफाका को राजस्थान ने ही खरीदा।

पिछले सीजन किया था आईपीएल डेब्यू

क्वेना ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने मुंबई के लिए 2 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें 1 सफलता मिली थी। हालांकि मुंबई के लिए क्वेना काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 2 मैचों में 14.83 की इकॉनमी से रन खर्चे थे।

क्वेना मफाका का टी20 करियर

गौरतलब है कि क्वेना मफाका ने अब तक अपने करियर में 32 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 32 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.00 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान क्वेना का बेस्ट फिगर 4/18 का रहा है, जो उनका अब तक इकलौता फोर विकेट हॉल भी रहा है। इसके अलावा उनकी इकॉनमी 8.23 की रही। बाकी टी20 की 8 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 42 रन भी स्कोर किए हैं।

Read more:

शुभमन गिल और केएल राहुल नही इशांत शर्मा ने बताया कौन है टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनने का सही हकदार