Who is Kunal Singh Rathore Debut For Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में अब तक कई युवा खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अव्वल नंबर पर हैं। अब राजस्थान के कुणाल सिंह राठौड़ (Kunal Singh Rathore) ने भी 22 साल की उम्र में रविवार (04 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में डेब्यू कर महारिकॉर्ड कायम कर दिया। तो आइए जानते हैं कि कुणाल सिंह राठौड़ कौन हैं और उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कौन हैं Kunal Singh Rathore?
बता दें कि क्रुणाल सिंह राठौड़ अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। वह राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 22 साल के कुणाल आईपीएल में कदम रखने से पहले घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं।
कुणाल को राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। कुणाल पेशे से विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह टीम में नियमित कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के अलावा तीसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में उन्हें नितीश राणा की जगह मौका दिया गया, जो इंजरी के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।
Kunal Singh Rathore का महारिकॉर्ड
कुणाल सिंह राठौड़ राजस्थान के कोटा शहर से आते हैं। वह इस शहर से आने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिसने आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इस तरह 22 साल के कुणाल ने महारिकॉर्ड कामय कर दिया।
घरेलू क्रिकेट के आंकड़े
गौरतलब है कि कुणाल ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास, 16 लिस्ट ए और 12 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास की 19 पारियों में कुणाल ने 30.52 की औसत से 580 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट ए की 15 पारियों में उन्होंने 36.72 की औसत से 404 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। बाकी टी20 की 12 पारियों में राजस्थान के बल्लेबाज ने 36.28 की औसत और 138.04 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए, जिसमें 1 फिफ्टी शामिल है।
Kunal Singh Rathore, with us since 2023, has been quietly working behind the scenes, putting in the hours at training every single day.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2025
Today, he makes his Pink debut. Halla Bol, homeboy! 💗 pic.twitter.com/bJYXDO8DKm
Homeboy’s debut day. You’ve worked so hard and deserve this, Kunal! 💗 pic.twitter.com/I9OVt0PFF1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2025
Read more:
CSK के खिलाफ जीत के बाद बौखलाए RCB फैंस, चेन्नई के प्रशंसक के साथ की 'बदतमीजी'; फिर पुलिस ने...
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।