बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जब दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था, तब एक ऑफ-फील्ड घटना ने भी लोगों का ध्यान खींचा, जिसमें जसप्रीत बुमराह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए।

iconPublished: 16 Jul 2025, 02:51 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 02:52 PM

Who is Yasmin Badiani: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला गया। यह टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। लेकिन फिर भी वह चर्चा में रहे। इस टेस्ट मैच में बुमराह के बगल में एक मिस्ट्री गर्ल मौजूद थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं।

मैदान के बाहर एक पल ने सबका ध्यान खींचा। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान, कैमरों की नजर अचानक भारतीय टीम के डगआउट में बैठी एक महिला पर पड़ी। वह जसप्रीत बुमराह के साथ बातें करती और मुस्कुराती हुई नजर आई। इस महिला की तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे हर कोई उसकी पहचान और बुमराह से उसके कनेक्शन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया। ऐसे में, जानिए कौन है वह मिस्ट्री गर्ल।

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन?

अब इस 'मिस्ट्री वुमन' की पहचान सामने आ चुकी है। उनका नाम है यास्मीन बदियानी, जो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से जुड़ी एक पेशेवर अधिकारी हैं। वह फिलहाल ईसीबी की ऑपरेशंस टीम की सदस्य हैं और भारत की इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम की ऑफ-फील्ड जरूरतों में सहयोग कर रही हैं।

Who is Jasprit Bumrah Mystery Girl Yasmin Badiani

इंटरनेशनल मैचों के दौरान मेजबानी प्रोटोकॉल के तहत, ईसीबी प्रत्येक विदेशी टीम के साथ एक प्रतिनिधि नियुक्त करता है। यास्मीन को भारतीय टीम में भी इसी भूमिका में नियुक्त किया गया है। उनका मेन टास्क ट्रेवल और होटल बुकिंग, लॉजिस्टिक्स योजना, प्रैक्टिस सेशन का कोऑर्डिनेशन और बीसीसीआई और ईसीबी के बीच संपर्क सुनिश्चित करना है।

यास्मीन बदियानी ने भारतीय जर्सी क्यों पहनी?

यास्मीन बदियानी के भारतीय जर्सी पहनने पर भी सवाल उठे थे, लेकिन सोर्स के मुताबिक, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। संचालन अधिकारी जिस टीम से जुड़ा होता है, उसकी किट पहनता है ताकि पहचान में आसानी हो और खिलाड़ियों व स्टाफ के साथ कोऑर्डिनेशन बना रहे।

Who is Jasprit Bumrah Mystery Girl Yasmin Badiani

यास्मीन बदियानी का खेलों से जुड़ाव कोई नई बात नहीं है। उन्होंने फिजियोथेरेपी में डिग्री हासिल की है और 2010 से 2013 तक लीसेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब में स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम किया। बाद में, वह खेल विज्ञान के बिजनेस और लीडरशिप एरिया में आ गईं और फिज लिमिटेड और ओआरएस स्पोर्ट जैसी कंपनियों में 'हेड ऑफ स्पोर्ट' के रूप में काम किया।

Read More Here: हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News