कौन हैं जेमी स्मिथ? भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने का किया है कारनामा

Jamie Smith: जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। भारत के खिलाफ उन्होंने खुबसूरत पारी खेली, आइए आपको बताते है उनकी कहानी।

iconPublished: 04 Jul 2025, 10:26 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 10:28 PM

Jamie Smith: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने तहलका मचा दिया। तीसरे दिन के सुबह के सत्र में स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजो पर करारा प्रहार करते हुए मात्र 80 गेंदों में तेज शतक ठोक दिया। लंच से ठीक पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर चौका जड़ते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया और इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला।

यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक है, जो तब आया जब इंग्लैंड शुरुआती झटकों के बाद 84/5 पर संघर्ष कर रहा था। स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और इंग्लैंड की पारी को नई दिशा दी। इस शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा और भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस पारी में नाबाद 184 रन बनाए है।

कम उम्र से ही दिखी प्रतिभा

24 वर्षीय जेमी स्मिथ का क्रिकेटिंग सफर बेहद खास रहा है। सरे से खेलने वाले स्मिथ ने सिर्फ 9 साल की उम्र में काउंटी के लिए खेलना शुरू किया और महज 12 साल की उम्र में अंडर-17 टीम में जगह बना ली थी, जहां वे टॉम करन के साथ खेले।

Jamie Smith was at his attacking best, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 3rd day, July 4, 2025

लॉर्ड्स में टी20 डेब्यू से लेकर इंग्लैंड U-19 टीम में 2019 में शानदार प्रदर्शन तक, स्मिथ ने लगातार अपने टैलेंट का परिचय दिया। एमसीसी के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू में स्टुअर्ट ब्रॉड और डॉम बेस के खिलाफ 127 रन की पारी ने उन्हें सबकी नजरों में ला दिया।

2022 में धमाकेदार दोहरा शतक और लायंस में रिकॉर्ड

2022 में उन्होंने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ नाबाद 234 रन बनाकर ECB का ध्यान खींचा। इसके बाद 2022/23 के सर्दियों में श्रीलंका में इंग्लैंड लायंस के लिए उन्होंने सिर्फ 71 गेंदों में शतक लगाकर चार दिवसीय इतिहास में सबसे तेज़ सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया।

Jamie Smith completed his hundred in the last over before lunch, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 3rd day, July 4, 2025

अंतरराष्ट्रीय करियर और भविष्य की राह

स्मिथ ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी। अब तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट में 45.31 की औसत से 725 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ तूफानी शतक से पहले उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में लगाया था।

Read more: ऋषभ पंत को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने चली घटिया चाल? सामने आ गई काली करतूत

Follow Us Google News