Who is Avneet Kaur: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर(Avneet Kaur) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) द्वारा इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के एक फैन पेज को गलती से लाइक कर दिए जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

लोग कयास लगाने लगे कि अवनीत कौर को विराट शायद पसंद करते हैं, बवाल को बढ़ता देख विराट कोहली ने खुद सामने आकर सफाई दी है। विराट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से लोगो की गलतफमी को दूर किया। आखिर कौन है अवनीत कौर(Who is Avneet Kaur), जिनकी फोटो लाइक करने से विराट कोहली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

who is avneet kaur
who is avneet kaur

अवनीत कौर कौन हैं(Who is Avneet Kaur)

अवनीत कौर महज 8 साल की उम्र से एंटरटेनमेंट की दुनिया में काम कर रही हैं। इनका जन्म 13 अक्टूबर अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। इन्होने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से की थी। इसके अलावा उन्होंने अवनीत ने 'डांस के सुपरस्टार्स' में भी हिस्सा लिया है।

2012 में इन्होने 'मेरी मां' शो से टीवी में कदम रखा। वह बेहतरीन एक्टिंग करती है, उन्होंने 'झलक दिखला जा', 'सावित्री एक प्रेम कहानी' और 'एक मुट्ठी आसमान' जैसे शोज़ में भी शानदार एक्टिंग करती हुई नज़र आई।

'मर्दानी' फिल्म से बॉलीवुड में किया एंट्री

टीवी शो के बाद साल 2014 में वह यशराज फिल्म्स की 'मर्दानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इतने सारे प्रयासों के बाद उनको पहचान टीवी के शो 'अलादीन—नाम तो सुना होगा' से मिली। इसमें वह सुल्ताना यास्मीन का रोल निभाते हुए नज़र आई।

'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म से ओटीटी में मारी एंट्री

अवनीत कौर ने ''टीकू वेड्स शेरू'' से ओटीटी में एंट्री की। इस फिल्म में वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आई, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था। वहीं साल 2024 में अवनीत कौर मर्डर मिस्ट्री 'पार्टी टिल आई डाई' में नज़र आईं, जो कि एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है।

शुभमन गिल के साथ भी जुड़ चूका है अवनीत का नाम

इस साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान अवनीत ने फोटोस शेयर की, जिसके बाद शुभमन गिल के साथ उनका नाम जुड़ना शुरू हुआ। मामला तब बढ़ा जब अवनीत ने एक फोटो शेयर कर शुभमन गिल को बर्थडे विश किया था। बता दें, अवनीत कौर(Who is Avneet Kaur) के इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Read More: 'मैंने 20 लाख की उम्मीद...', 2008 आईपीएल नीलामी में विराट कोहली को अनसोल्ड होने का था डर! खुलासा कर सभी को चौंकाया!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।