Table of Contents
भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत होने की आहट सुनाई दे रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चा अब जोर पकड़ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं।
हालांकि बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी Virat Kohli इस फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए मनाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन यदि Virat Kohli अपने निर्णय पर कायम रहते हैं, तो यह सवाल उठता है कि उनकी जगह टीम इंडिया में नंबर चार पर कौन लेगा। विराट कोहली की जगह लेने के दावेदारों की सूची में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं—देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार। दोनों ही बल्लेबाज हाल के समय में टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में मजबूत रिकॉर्ड रखते हैं।
देवदत्त पडिक्कल: शुरुआती टेस्ट में दिखी झलक
कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 65 रन की संयमित पारी खेलकर प्रभावित किया था। हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं और 3 पारियों में 90 रन ही बना सके हैं। उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो 43 मैचों में उन्होंने 57.81 की औसत से 2815 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। मगर रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उनका प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 129 रन बनाए।
रजत पाटीदार: रणजी में लौटाया भरोसा
दूसरी ओर रजत पाटीदार ने 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन शुरुआती तीन मैचों में वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 63 रन बना सके। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता ने उन्हें दोबारा चर्चा में ला दिया है। पाटीदार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 68 मैचों में 4738 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई, जहां उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में 48 की औसत से 529 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।
किसे मिलेगा Virat Kohli का स्थान?
अगर Virat Kohli टेस्ट टीम से विदा लेते हैं, तो मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। मगर टीम संयोजन और हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो रजत पाटीदार देवदत्त पडिक्कल से एक कदम आगे नजर आ रहे हैं। पाटीदार न केवल मध्यक्रम में खेलने के आदी हैं, बल्कि उन्होंने घरेलू स्तर पर खुद को मजबूत विकल्प के रूप में साबित भी किया है। वहीं पडिक्कल अधिकतर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, जिससे टीम कॉम्बिनेशन पर असर पड़ सकता है।
Read more:
टी20 इंटरनेशनल मैच में दिखा टेस्ट का नजारा, 20 ओवर से पहले डिक्लेयर की पारी और जीता मैच!