Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय काफी आलोचनाओं का सामना कर रही है। दरअसल उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों आखिरी टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को जमकर लताड़ा है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने काफी कड़े शब्द इस्तमेाल किए। उन्होंने जो भी कुछ कहा, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया को सुनाई खरी खोटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में हार के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। हालांकि उनके खराब प्रदर्शन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही हो गई थी। कीवी टीम ने टीम इंडिया को उन्हीं के घर में 3-0 से पराजित किया था। वहीं अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी इस टीम को निराशा ही हाथ लगी है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी खराब बैटिंग से लगातार टीम को हार की कगार पर भेजा है। अंतिम टेस्ट के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जति सप्रू ने गावस्कर से एक सवाल पूछा, जिसके जवाब में ये महान बल्लेबाज अपना आपा खो बैठे। दरअसल उनसे पूछा गया,
"क्या भारत को किसी दौरे के शुरु होने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारी बेहतर करनी चाहिए?"
सुनिल गावस्कर ने इसके जवाब में उत्तर दिया,
"हम कौन हैं? हमें क्रिकेट का कुछ आता कहां है? हम तो बस पैसे लेते हैं और सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं। हमारी बात मत सुनो, हम कुछ नहीं हैं। एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो।"
Read More Here:
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Yashasvi Jaiswal, मिचेल स्टार्क की जमकर कुटाई करते हुए बनाया रिकॉर्ड