/sportsyaari/media/media_files/tV5X0huASPYvcEJZBzrI.jpeg)
IPL 2024 के अब तक 54 मुकाबले हो चुके है और अब तक एक भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है l इस आर्टिकल में हम देखेंगे कोनसी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है और कोनसी टीम के क्या अवसर है क्वालीफाई करने के लिए l
पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स 16 पॉइंट्स के साथ है वही राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है और उनके भी 16 पॉइंट्स है, चेन्नई की कल की जीत के बाद चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ चुकी है, वही हैदराबाद चौथे नंबर पर है l चेन्नई, हैदराबाद से रन रेट के कारण आगे है वरना दोनों ही टीम के पॉइंट्स 12 है l
कोलकाता और राजस्थान सबसे पहले क्वालीफाई करेंगे क्योंकि दोनों टीम ने 16-16 अंक अपने नाम कर लिए है l दोनों टीम अगर अपना एक और मैच जीत जाती है तो दोनों डायरेक्टली क्वालीफाई कर लेगी l CSK को 3 में से अपने 2 मुकाबले जीतने होंगे वही हैदराबाद को भी 4 में से 2 मुकाबले जीतने होंगे l इन टीमों के बाद लखनऊ सुपर जेंट्स के क्वालीफाई करने के अवसर भी है, लखनऊ के 3 मुकाबले बचे है अगर लखनऊ अपने तीनो मुकाबले जीत जाती है तो उनके भी क्वालीफाई के आसार बहुत ज्यादा हो जायेगे l लखनऊ के सारे मुकाबले अब उनके होम ग्राउंड से दूर है जो उनके लिए एक चुनौती भी साबित हो सकती है l
पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आती है दिल्ली कैपिटल्स जिसके भी थोड़े अवसर बनते है प्लेऑफ में जाने के, दिल्ली ने अब तक 11 मैच में 10 अंक अपने नाम किये है और आने वाले तीनो मुकाबले कैपिटल्स को जीतने होंगे l दिल्ली के अगले तीन मुकाबले राजस्थान, बेंगलोर और लखनऊ के साथ है l मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है l वही RCB, पंजाब और गुजरात तभी क्वालीफाई कर सकती है जब चौथे स्थान की टीम 14 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई कर पाए l
Read more here :
GAVASKAR के प्रहार के बाद WASIM ने दिया VIRAT को अपना समर्थन...
Sir Jadeja ने तोड़ा Dhoni-Raina का रिकॉर्ड, IPL में दर्ज किया अनोखा पद
MI vs SRH Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड
"हम प्रेशर में थे" हारने के बाद बौखलाए KL Rahul, दिया हैरानी भरा बयान