किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!

T20 Cricket: भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबलें में अभिषेक शर्मा ने 13 छक्कें लगाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Abhishek Sharma Suryakumar Yadav

Abhishek Sharma Suryakumar Yadav

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम ने 150 रनों की बड़ी जीत अपने नाम की हैं। इस मुकाबलें में भारत ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 247 रन बना दिए थे। 

इस मुकाबले में भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन बनाए थे। इस मुकाबलें में उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। इसमें उन्होंने सबसे ज्यादा छककें लगाए थे। इस अर्टिकल में हम टॉप 5 लिस्ट देखेंगे। 

1 अभिषेक शर्मा 

इस लिस्ट में पहला नाम अभिषेक शर्मा का है जिन्होनें इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में टी20 सीरीज के 5वे मुकाबले में 54 गेंदों में 135 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 13 छककें लगाकर रिकॉर्ड कायम किया था। 

2 रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में दिसंबर कमाल की बल्लेबाजी की थी जहां उंन्होने इस पारी में 43 गेंदों में 118 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छककें लगाए थे। 

3 संजू सैमसन 

इस लिस्ट में अगला नाम संजू सैमसन का है जिन्होनें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 नवंबर 2024 में 50 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छककें लगाए थे। 

4 तिलक वर्मा 

इन लिस्ट में अगला नाम तिलक वर्मा का जिन्होने 47 गेंदों में 110 रनो की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान 9 चौके और 10 छककें लगाए थे जिसकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही थी। 

5 सूर्यकुमार यादव 

इस लिस्ट में 5वे नंबर पॉय सूर्यकुमार यादव का नाम है जहां उन्होंने 51 गेंदों में 112 रनो की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी जहां इस पारी के दौरान 7 चौके और 9 छककें लगाए थे।

 

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

Latest Stories