मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें कब और कहां होगा IND vs PAK मैच

IND vs PAK: ग्लैंड में इस समय क्रिकेट का जबरदस्त माहौल है। एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का रोमांच चरम पर है, तो दूसरी तरफ महिला क्रिकेट और अंडर-19 सीरीज भी पूरे शबाब पर हैं। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है।

iconPublished: 18 Jul 2025, 11:09 AM

WCL 2025 India Champions Schedule: इंग्लैंड इन दिनों क्रिकेट के बुखार में डूबा हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच जहां एक ओर हाई-वोल्टेज 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' चल रही है, वहीं महिला टीमें भी वाइट-बॉल सीरीज में खुद को परख रही हैं। युवा अंडर-19 सितारे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, और अब बारी है उन क्रिकेट दिग्गजों की, जिन्हें फैंस बरसों से इंतजार करते आ रहे हैं।

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) आज यानी 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 2 अगस्त तक चलेगा। यह एक टी20 टूर्नामेंट है जिसमें युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, ब्रेट ली, मोहम्मद हफीज और इयोन मोर्गन जैसे बड़े सितारे एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का है।

डब्ल्यूसीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

फैंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। सभी शाम के मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होंगे, जबकि डबल-हेडर डे मैच शाम 5 बजे शुरू होंगे।

डब्ल्यूसीएल 2025 के मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे?

डब्ल्यूसीएल 2025 में 6 मजबूत टीमें होंगी। इनमें इंडिया चैंपियन, पाकिस्तान चैंपियन, इंग्लैंड चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका चैंपियन और वेस्टइंडीज चैंपियन शामिल हैं। मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित मैदानों जैसे द ओवल, एजबेस्टन, हेडिंग्ले और ग्रेस रोड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन लीग होगा, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। इंडिया चैंपियंस इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन है और इस टीम के सह-मालिक बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हैं।

इंडिया चैंपियंस का मैच शेड्यूल

  • 20 जुलाई (रविवार): इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस – रात 9 बजे (एजबेस्टन में)
  • 26 जुलाई (शनिवार): इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस – शाम 5 बजे
  • 27 जुलाई (रविवार): इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस – रात 9 बजे
  • 29 जुलाई (मंगलवार): इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - रात 9 बजे
  • 31 जुलाई (गुरुवार): पहला सेमीफाइनल – शाम 5 बजे, दूसरा सेमीफाइनल – रात 9 बजे
  • 2 अगस्त (शनिवार): फाइनल – रात 9 बजे

Read More Here:

एमएस धोनी से ये गुण सीखें शुभमन गिल... टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच ने दिया 'माही मंत्र'

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News