क्या गब्बर के किंग्स रोक पाएंगे लखनऊ की जीत का रथ? कब, कहां और कैसे देखें मैच; पिच और मौसम की जानकारी

आईपीएल में आज टूर्नामेंट का 21वां मैच लखनऊ और पंजाब (LSG vs PBKS) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी।

New Update
LSG vs PBKS

LSG vs PBKS, Image IPL/BCCI

IPL 2023 में आज सुपर शनिवार का दिन है। जहां दिन का पहला मुकाबला आरबीसी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से इकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ जीत के रथ पर सवार है। टीम अपने 4 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है। वहीं PBKS ने 4 में से 2 में दो जीत हासिल की और आखिरी के दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 

पंजाब अपने पिछले दोनों मैच हार कर आ रही है, ऐसे में उनके लिए लखनऊ का उन्हीं के घर पर सामने करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होगा। टीम के लिए कप्तान शिखर धवन को छोड़ टॉप ऑर्डर में अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं पा रहा है। प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को स्टार्ट जरूर मिले, लेकिन वो भी टीम के लिए लगातार प्रदर्शन न कर सके। लियाम लिविंगस्टोन फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जरूर गए हैं, लेकिन अभी भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। 

गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह टीम को मजबूती दे रहे हैं, लेकिन अब गब्बर को इन दोनों से मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद होगी। साथ ही स्पिनर राहुल चाहर को भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाना होगा, क्योंकि उनका प्रदर्शन भी बेअसर ही रहा है। 

ये भी पढ़ें- 'मैंने भारतीय फैंस के मुंह पर ताला लगा दिया...', शतक के जोश में ये क्या बोल गए हैरी ब्रूक

Liam Livingston

लखनऊ शबाब पर 

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार अपने दमदार प्रदर्शन के खेल के जानकारों को खासा प्रभावित कर रही है। पिछले मैच में टीम ने जिस अंदाज में आरसीबी को उसी के घर में 1 विकेट से हराया था, वह वाकई में शानदार था। निकोलस पूरन टीम के लिए लगातार बढ़िया फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और मार्कस स्टोइनिस ने भी फॉर्म में वापसी कर ली है। 

गेंदबाजी में भी रवि बिश्नोई, मार्क वुड, क्रुणाल पांड्या और अमित मिश्रा जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। 

खैर आज के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। कॉक को काइल मेयर्स की जगह मौका मिल सकता है।

पिछली बार क्या हुआ था

LSG और PBKS के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है। पिछले साल खेले गए उस मैच में लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया था। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने 153/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में किंग्स 133/8 का स्कोर ही बना सके थे।

ये भी पढ़ें- IPL के बीच कीवी पेसर ने मचाया तहलका.. पाक के खिलाफ ली अनोखी हैट्रिक, फिर भी हार गई टीम

Lucknow Super Giants 1

लाइव स्ट्रीमिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच शनिवार, 15 अप्रैल को खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

LSG vs PBKS का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
LSG vs PBKS मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।

पिच और मौसम

इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा पहुंचाती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
 
लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे, लेकिन अच्छी बात ये हैं कि बारिश की संभावना ना के बराबर है। हवा की गति लगभग 6-9 किमी/घंटा होगी। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स

PBKS: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (w), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, गुरनूर बरार।

ये भी पढ़ें- पंजाब की हार के बाद भी डिंपल गर्ल ने जीता फैंस का दिल... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Latest Stories