SRH vs DC: संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) से होगा। ये मैच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

New Update
SRH vs DC

SRH vs DC, IMAGE TWITTER

IPL 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) से होगा। ये मैच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स एक के बाद एक लगातार 2 मैच हार चुकी है। वहीं दिल्ली ने आखिरकार लगातार 5 हार के बाद अपनी जीत का खाता खोला है। दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

Aiden Markram

कब होगा हैदराबाद का सूर्य उदय

सनराइजर्स हैदराबाद अब तक फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। टीम 6 में से 4 मैच हार चुकी है। टूर्नामेंट में टीम की बैटिंद लाइनअप ने सबसे ज्यादा निराश किया है। हैरी ब्रूक के शतक और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के अलावा कोई भी फॉर्म में नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी निरंतर रन नहीं बनाए। साथ ही मयंक अग्रवाल ने कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। 

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, टी नटराजन और उमरान मलिक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि युवा स्पिनर मयंक मारकंडे ने अपने प्रदर्शन से जरूर प्रभावित किया है। वह 4 मैचों में 12.50 की शानदार औसत से कुल 8 विकेट ले चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में केकेआर को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। टीम फिलहाल आत्मविश्वास में होगी। हालांकि DC के लिए भी टीम की खराब बल्लेबाजी चिंता का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है। वॉर्नर 6 मैचों में 47.50 की औसत से 285 रन बना चुके हैं। उनके बाद टॉप-15 में किसी भी दिल्ली के बल्लेबाज का नाम शामिल नहीं है। 

गेंदबाजी में ईशांत शर्मा ने पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। ईशांत के शानदार प्रदर्शन से एनरिक नॉर्खिया को भी एक बढ़िया जोड़ीदार मिल गया है। साथ ही स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टीम के प्रीमियम गेंदबाज हैं।

DC vs KKR 2

ये भी पढ़ेंः SRH की हार पर भड़के एडेन मार्करम, टीम की योजनाओं पर उठाए सवाल

हेड टू हेड

  • कुल मैच: 21
  • SRH जीता: 11
  • DC जीता: 10

हेड टू हेड में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के खिलाफ अच्छा देखने को मिला है। राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स और दिल्ली के बीच अब तक कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 3 और कैपिटल्स ने 2 में जीत का स्वाद चखा।

लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच सोमवार, 24 अप्रैल को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कब शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

SRH vs DC का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
SRH vs DC मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

KKR vs SRH

पिच और मौसम

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच हमेशा बल्‍लेबाजों के लिए मददगार रहती है। गेंदबाजों को इस विकेट से बहुत ही काम मदद मिलती है। इस पिच पर रन रोकने के लिए गेंदबाजों को कई तरह के मिश्रण करने पड़ते है।

हैदराबाद में सोमवार को बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है। तापमान 34 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मैच के समय पर बारिश भी देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद 

टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है और लगातार संघर्ष कर रही है। प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज मार्को येनसन की जगह अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी को देखा जा सकता है।

संभावित-11: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली ने लगातार 5 मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की थी। टीम की ओर से खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है।

संभावित-11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, सरफराज खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

Kuldeep Yadav

ये भी पढ़ेंः RCB के खेमे में मची खलबली... राजस्थान का ये खिलाड़ी 7 बार उड़ा चुका है कोहली की नींद

Latest Stories