RR vs SRH: टॉस जीतने वाली टीम को होगा फायदा, क्या रॉयल्स फिर बोलेगी हल्ला; जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 52वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

New Update
ed

RR vs SRH, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 में आज टूर्नामेंट का 52वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। RR फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे और SRH 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

Yashasvi Jaiswal

RR को करना होगा पलटवार

RR को लगी नजर राजस्थान रॉयल्स को मानो किसी की नजर लग गई है। टीम पिछले 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है। एक समय ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे चल रहे जोस बटलर का बल्ला पूरी तरह से खामोश हो चुका है। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर भी कुछ खास लय में नहीं है। मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग ने भी प्रभावित नहीं किया। टीम के गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और संदीप शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम को जीत के ट्रैक पर वापस लौटना है, तो बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना होगा।

हैदराबाद के पास आखिरी मौका

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खराब प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को खासा निराश किया है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स ने 9 में से मात्र 3 मैच जीते हैं और अगर फ्रेंचाइजी को अंतिम चार में जगह बनानी है, तो अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चिंता का विषय है। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे अच्छा कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से दोनों का बढ़िया साथ नहीं मिल पा रहा। 

वहीं बैटिंग में हनरिक क्लासेन को छोड़ कोई भी फॉर्म में नहीं है। 13.25 करोड़ में बिकने वाले हैरी ब्रूक भी बहुत खराब फॉर्म में हैं। साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम भी बल्ले से जान नहीं फूंक पाए।

DC vs SRH

हेड टू हेड

  • कुल मैच- 17
  • राजस्थान ने जीते- 9
  • हैदराबाद ने जीते- 8 

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 9 में जीत दर्ज की, जबकि सनराइजर्स ने भी 8 मैच जीते। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों के बीच 3 मैच खेले गए, जिसमें 2 में RR ने बाजी मारी।

पिच और मौसम

जयपुर में अब तक काफी अलग-अलग विकेट देखने को मिले हैं। इस सीजन में पहली पारी में 118, 202 और 154 रन बने। पिछले मैच में स्पिन का दबदबा देखा गया था, जिसमें स्पिनरों ने 11 में से छह विकेट लिए थे। पावरप्ले में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा। अब तक इस मैदान पर आईपीएल 2023 के शुरुआती 6 ओवरों के 3 मैचों में केवल 3 विकेट गिरे हैं। टॉस जीतकर यहां टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच के धीमे होने की संभावना है।

जयपुर में परिस्थितियां क्रिकेट के खेल के लिए आदर्श होंगी, रविवार को तापमान 25 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कब खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच रविवार, 7 मई को खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कब शुरू होगा?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।

RR vs LSG

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स 

भले हगी राजस्थान को पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ हार मिली हो, लेकिन टीम शायद ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई चेंज करें। 

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद 

जयपुर की स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में मार्को यानसेन की जगह अकील होसेन को खेलने का मौका मिल सकता है।

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी

ये भी पढ़ेंः WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक

Latest Stories