IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाजी पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शुभमन गिल ने ली चुटकी, भारतीय खिलाड़ियों का ये रवैया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बैजबॉल कहां गया...? डीएसपी सिराज ने बीच मैदान में जो रूट से किया कठिन सवाल, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की निकली हवा

Mohammed Siraj on Bazball:भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। एजबेस्टन में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वहीं इंग्लैंड पर पिछला मुकाबला गंवाने का दबाव साफ झलक रहा है।
इसी दबाव के चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने अपने खेलने के अंदाज में बड़ा बदलाव किया है। आक्रामक बैजबॉल की जगह आज वे संयमित और रक्षात्मक क्रिकेट खेलते दिखे।
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने ली चुटकी
इंग्लैंड के बल्लेबाज इस बार सोच-समझकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बैजबॉल के लिए मशहूर इस टीम की धीमी बल्लेबाजी ने भारतीय खिलाड़ियों को मौका दे दिया चुटकी लेने का। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो रूट को एक बेहतरीन गेंद पर बीट करने के बाद मजाकिया लहजे में कहा "बैज-बैज, बैजबॉल कहां गया? मुझे देखना है बैजबॉल!"
View this post on Instagram
वहीं कप्तान शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे। स्लिप से उन्होंने इंग्लैंड की इस धीमी बल्लेबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा "कहां गई मनोरंजक क्रिकेट? फिर से बोरिंग क्रिकेट में लौट आए हैं!" भारतीय खिलाड़ियों का ये आक्रामक रवैया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#ShubmanGill, with the most sarcastic sledge of the season kyunki ye seekhne nahi, sikhane aaye hain 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
“Welcome to Boring Test Cricket.” 🫢💭
Who said Test matches aren’t spicy? 🔥#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/U7fEy4HXpR
इंग्लैंड की धीमी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने इस बार बेहद संभलकर शुरुआत की। आक्रामकता के बजाय टिककर खेलने की रणनीति अपनाई गई। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 65 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 202 रन बना लिए थे। इस दौरान उनका रन रेट केवल 3.1 रहा।
भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई शुरुआत
भारतीय गेंदबाजों ने लॉर्ड्स की पिच पर शानदार शुरुआत की। नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी एक-एक विकेट हासिल कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया।
Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन